Loading election data...

Budget 2021 : AAP नेता हरपाल सिंह चीमा ने बजट को बताया लोक विरोधी, कहा- सिर्फ मोदी के मित्रों को होगा लाभ

Union Budget 2021 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोमवार को पेश किए गये केंद्रीय बजट को आम आदमी पार्टी (AAP) ने आम लोग और पंजाब विरोधी करार दिया है. पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधन करते हुए आप के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि यह बजट सिर्फ मोदी के मित्रों को ही लाभ पहुंचाने वाला बजट है. हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि यह बजट महंगाई के साथ आम जन-मानस की समस्याएं बढ़ाने का काम करेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2021 8:39 PM

Union Budget 2021 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोमवार को पेश किए गये केंद्रीय बजट को आम आदमी पार्टी (AAP) ने आम लोग और पंजाब विरोधी करार दिया है. पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधन करते हुए आप के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि यह बजट सिर्फ मोदी के मित्रों को ही लाभ पहुंचाने वाला बजट है. हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि यह बजट महंगाई के साथ आम जन-मानस की समस्याएं बढ़ाने का काम करेगा.

आप के वरिष्ठ नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि आज किसानों के विकास के लिए सरकार की ओर से डीजल और पेट्रोल पर सैस लगाया जा रहा है, हैरानी की बात है कि सबसे ज्यादा डीजल का इस्तेमाल किसान करते हैं और उनके विकास के लिए उन पर ही सैस लगाया जा रहा है.

हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि बजट में नौजवानों को रोजगार देने के लिए भी कुछ नहीं रखा गया. बजट में पंजाब को बिल्कुल नजर अंदाज कर दिया गया है. पंजाब के लिए कोई भी राहत पैकज नहीं ऐलान किया, जिससे स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार पंजाब के साथ पक्षपात कर रही है.

Also Read: Punjab Civic Election : कैप्टन सरकार पर AAP का बड़ा आरोप, कहा- निकाय चुनाव में एसएचओ और आरओ बन गए हैं कांग्रेस के कार्यकर्ता

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version