Loading election data...

Union Budget 2021 : संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से बुलाये जाने की सिफारिश, पहली फरवरी को पेश होगा आम बजट!

Union Budget 2021: संसद का बजट सत्र (Budget Session 2021) 29 जनवरी से शुरू होने की संभावना है. मीडिया रिपोट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि संसदीय मामलों की मंत्रिमंडल समिति (CCPA) ने बजट सत्र को लेकर अपनी सिफारिश कर दी है. सूत्रों के अनुसार, इसका पहला भाग 15 फरवरी तक, जबकि दूसरा भाग 8 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2021 5:52 PM

Union Budget 2021: संसद का बजट सत्र (Budget Session 2021) 29 जनवरी से शुरू होने की संभावना है. मीडिया रिपोट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि संसदीय मामलों की मंत्रिमंडल समिति (CCPA) ने बजट सत्र को लेकर अपनी सिफारिश कर दी है. सूत्रों के अनुसार, इसका पहला भाग 15 फरवरी तक, जबकि दूसरा भाग 8 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा.

वहीं, रिपोट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द 29 जनवरी को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. जबकि, 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश होगा. संसद के बजट सत्र के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जायेगा.

इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021-22 को लेकर इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, एनर्जी और जलवायु परिवर्तन क्षेत्र के शीर्ष विशेषज्ञों के साथ बजट पूर्व सलाह-मशविरा किया था. गौर हो कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 14 दिसंबर 2020 से अलग-अलग सेक्‍टर से जुड़े शीर्ष विशेषज्ञों के साथ बजट पूर्व चर्चा कर रही हैं.

वहीं, वित्त मंत्री ने हाल में कहा था कि आगामी बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च को बनाये रखने पर जोर दिया जायेगा. कोरोना संकट के कारण वर्ष 2020 के दौरान देश की अर्थव्यवस्था काफी प्रभावित हुई है. ऐसे में सभी की नजरें आम बजट पर जा टिकी है.

Also Read: कोरोना संक्रमण के बीच भारत में बढ़ रहा बर्ड फ्लू का खतरा, कई राज्यों में पक्षियों की मौत से हड़कंप
Also Read: मुरली मनोहर जोशी, ममता बनर्जी और कल्याण सिंह का जन्मदिन आज, जानिए इन राजनेताओं के जीवन से जुड़ी खास बातें

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version