LPG, Cash Transaction New Rules from February: फरवरी में हो रहे ये बड़े बदलाव, आपके जेब पर होगा असर
LPG, Cash Transaction New Rules from February: नए महीने यानी फरवरी 2021( February 2021) की शुरुआत होने वाली है और इसी के साथ कई नियम बदल जाएंगे. वहीं, सबसे खास बात कि 1 फरवरी को मोदी सरकार का आम बजट (Union Budget 2021) पेश होने वाला है. केंद्रिय वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आम बजट (Budget 2021) पेश करेंगी. इसमे आम से लेकर खास सभी की जिंदगी के पर असर डालने वाले फैसले आ सकते हैं. सीधा असर आपकी जेब, आपकी सेविंग और आपके कमाई पर पड़ सकती है.
LPG, Cash Transaction New Rules from February: नए महीने यानी फरवरी 2021( February 2021) की शुरुआत होने वाली है और इसी के साथ कई नियम बदल जाएंगे. वहीं, सबसे खास बात कि 1 फरवरी को मोदी सरकार का आम बजट (Union Budget 2021) पेश होने वाला है. केंद्रिय वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आम बजट (Budget 2021) पेश करेंगी. इसमे आम से लेकर खास सभी की जिंदगी के पर असर डालने वाले फैसले आ सकते हैं. सीधा असर आपकी जेब, आपकी सेविंग और आपके कमाई पर पड़ सकती है.
बदल जाएंगे LPG Gas Cylinder के दाम
रसोई गैस सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder) के दम में 1 फरवरी से बदलाव होने जा रहे हैं. हालांकि बीते साल दिसंबर में दो बार रसोई गैस की कीमतें बढ़ चुकी है. इस साल जनवरी में कंपनियों ने दाम नही बढ़ाए थे. बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनिया रसोई गैस सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर के दाम तय करती हैं. ऐसे में 1 फरवरी को LPG गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव हो जाएगा.
जानिए 1 फरवरी से PNB ग्राहक के लिए क्या बदल रहा
पंजाब नेशनल बैंक (n) के ग्राहक हैं तो ये जानना बेहद जरूरी है. 1 फरवरी से PNB एटीएम (ATM) से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव करने जा रहा है. PNB ने बढ़ते एटीएम (ATM) फ्रॉड को रोकने के लिए सराहनीय कदम उठाया है. 1 फरवरी से पीएनबी के ग्राहक बिना ईएमवी (EMV) एटीएम मशीनों से पैसे नहीं निकाल पाएंगे.
बदल सकते हैं 1 फरवरी से इन प्रोडक्ट्स के दाम
मोदी सरकार 1 फरवरी 2021 को आम बजट (Union Budget 2021) पेश करेगी. माना जा रहा है कि सरकार बजट ( Budget 2021) में कई वस्तुओं पर सीमा शुल्क (Custom duty) में कटौती कर सकती है. ऐसे में कई प्रोडक्ट्स के दाम में बदलाव हो सकते हैं. जैसे फर्नीचर का कच्चा माल, तांबा, कैमिकल, दूरसंचार उपकरण, रबड़ उत्पाद समेत हीरे, रबड़ के सामान, चमड़ा प्रोडक्ट्स, दूरसंचार उपकरण और कालीन जैस कई उत्पादों पर से कस्टम ड्यूटी में कटौती की जा सकती है. आयात शुल्क में कटौती के कारण इन सामानों की कीमत में कटौती हो सकती है. इन सामानों के दाम कम हो सकते हैं. इस आम बजट में सैलरीड क्लास को टैक्स में छूट मिलने की उम्मीद है, कारोबारियों को राहतों का ऐलान हो सकता है.
1 फरवरी से शुरू हो सकती है अंतराष्ट्रीय उड़ानें
एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) 1 फरवरी से नई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का ऐलान किया है. 1 फरवरी से 27 मार्च 2021 के दौरान त्रिची और सिंगापुर के बीच रोजाना फ्लाइट शुरू करेगी. इस रूट के अलावा कुवैत से विजयवाड़ा, हैदराबाद, मैंगलोर, त्रिची, कोझिकोड, कुन्नूर और कोच्चि क लिए विमान सेवाएं शुरू होगी.
1 फरवरी को SC का Franklin Templeton Mutual Fund पर फैसला
1 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट Franklin Templeton Mutual Fund की 6 बंद स्कीमों में फंड्स के वितरण (disbursal of funds) की प्रक्रिया तय करेगा. 23 अप्रैल Franklin Templeton Mutual Fund ने कुछ यूनिटधारकों के ई-वोटिंग प्रक्रिया के विरोध के बाद बंद कर दिया था. इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने फ्रैंकलिन टेम्पल्टन म्यूचुअल फंड के 6 स्कीम्स से पैसे निकालने पर रोक लगा दी थी. इन म्यूचुअल फंड्स स्कीम के बंद होने से करीब 3 लाख निवेशकों पर असर पड़ेगा.
FASTag की डेडलाइन 15 फरवरी 2021
फास्टैग (FASTag) की डेडलाइन को लेकर सरकार ने वाहन मालिकों को थोड़ी राहत दी है. देशभर में सभी चार पहिया वाहनों के लिए फास्टैग की डेडलाइन 15 फरवरी 2021 तक बढ़ गई है. इससे पहले NHAI की ओर से कहा गया था कि 1 जनवरी से कैश टोल कलेक्शन बंद हो जाएगा. लेकिन अब इसकी समय सीमा बढ़ा दी गई है. मंत्रालय ने एनएनएआई को भेजे पत्र में कहा है कि 15 फरवरी से कैशलेस फीस कलेक्शन के लिए वह जरूरी नियामकीय प्रकिया पूरी कर सकती है.
EPFO ने पेंशनधारकों के लिए दी राहत की खबर
EPFO (Employee’s Provident Fund Organisation) ने पेंशनर्स (Pensioners) के लिए राहत भरी खबर दी है. दरअसल, EPFO ने अपने पेंशनधारकों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Pramaan Patra) जमा करने की समयसीमा 28 फरवरी 2021 तक के लिए बढ़ा दी है. इससे 35 लाख पेशनभोगियों को लाभ मिलेगा. बता दें कर्मचारियों की पेंशन योजना (Employees’ Pension Scheme 1995) (EPS’95) के सभी पेंशनर्स को महीने की पेंशन पाने के लिए हर साल डिजिटल लाइफ सर्टिरफिकेट ( Digital Life Certificate For Pensioners) या जन्म प्रमाण पत्र जमा कराना होता है.