IRCTC Indian Railway News केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि आज वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Trains) का पहला वर्जन चल रहा है. उसका अब दूसरा वर्जन आ रहा है और अभी उत्पादन हो रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अप्रैल से वंदे भारत ट्रेन के दूसरे वर्जन की टेस्टिंग शुरू होगी. अगस्त, सितंबर से फैक्ट्री से उसकी हर महीने 7-8 ट्रेनें निकलेंगी.
वहीं, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बजट (Union Budget 2022) में रेलवे (Budget Announcements for Rail) को 1,37,000 करोड़ रुपए का कैपिटल निवेश का सहयोग दिया गया है. बजट पर बोलते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnaw) ने आगे कहा कि इससे रेलवे में कई सालों से जो परियोजनाएं रुकी हुई थीं. उनको फिर से शुरू करने में मदद मिलेगी.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार सुबह साल 2022-23 के लिए आम बजट संसद में पेश कर दिया. बजट में रेलवे के लिए भी कई अहम एलान किए गए हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे के लिए अभूतपूर्व निवेश की बजट में मंजूरी देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी रेलवे के जो सबसे महत्वपूर्ण प्वाइंट्स थे, उन्हें बजट में शामिल किया. रेल मंत्री ने कहा कि स्टेशन के लिए एक अच्छा ब्लूप्रिंट तैयार है और 12 हजार करोड़ रुपये तीन महीने पहले ही मंजूर कर दिए गए थे, जिसे आगे लेकर जाता है.
Also Read: Budget 2022: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बजट को बताया पूंजीवादी, बोले- आम जनता इसे नकार देगी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.