Loading election data...

Union Cabinet: नेशनल डेयरी योजना से जुड़ेंगी पंचायत, केंद्रीय कैबिनेट में कई योजनाओं को मंजूरी

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट की बैठक के बाद बताया, मंत्रिमंडल ने 4800 करोड़ रुपये के वित्तीय आवंटन के साथ वित्तीय वर्ष 2022-23 से 2025-26 के लिए केंद्र प्रायोजित योजना- वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम को मंजूरी दी.

By ArbindKumar Mishra | February 15, 2023 4:28 PM
an image

नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें कई योजना को मंजूरी दी गयी. केंद्रीय अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देश के सभी पंचायतों को नेशन डेयरी योजना से जोड़ा जाएगा.

मोदी सरकार ने दी वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम को मंजूरी

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट की बैठक के बाद बताया, मंत्रिमंडल ने 4800 करोड़ रुपये के वित्तीय आवंटन के साथ वित्तीय वर्ष 2022-23 से 2025-26 के लिए केंद्र प्रायोजित योजना- वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम को मंजूरी दी.

अगले 5 वर्षों में 2 लाख बहुउद्देशीय पैक्स/डेयरी/मत्स्य सहकारी समितियों की होगी स्थापना

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया, कैबिनेट ने देश में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने और जमीनी स्तर तक इसकी पहुंच को मजबूत करने को मंजूरी दी. अगले 5 वर्षों में 2 लाख बहुउद्देशीय पैक्स/डेयरी/मत्स्य सहकारी समितियों की स्थापना का लक्ष्य मोदी सरकार ने रखा है. ठाकुर ने बताया, सरकार सहकारी समितियों को मजबूत करेगी.

Also Read: Bareilly: कांग्रेसियों ने पीएम नरेंद्र मोदी से अदाणी को लेकर पूछे 9 सवाल, बोले- देश जवाब चाहता है ?

वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम में खर्च होंगे 4800 करोड़ रुपये

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया, देश के सामरिक महत्व के उत्तरी सीमावर्ती इलाकों के विकास की केंद्र पोषित वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी गयी है. जिस पर 4800 करोड़ रुपये के खर्च का प्रावधान किया गया है. अनुराग ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

Exit mobile version