भारत में जुलाई महीने में लगे 13 करोड़ से अधिक टीके, स्वास्थ्य मंत्री का राहुल पर तंज- आपमें परिपक्वता की कमी

COVID Vaccination केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार को बताया कि भारत में जुलाई महीने में 13 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि अगस्त महीने इसमें और तेजी आने वाली है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि इस उपलब्धि के लिए हमें अपने स्वास्थ्यकर्मियों पर गर्व है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2021 5:23 PM

COVID Vaccination In India केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार को बताया कि भारत में जुलाई महीने में 13 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि अगस्त महीने इसमें और तेजी आने वाली है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि इस उपलब्धि के लिए हमें अपने स्वास्थ्यकर्मियों पर गर्व है. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से उठाए जा रहे सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने उनको निशाने पर लिया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर बताया कि जुलाई महीने में देश में तेरह करोड़ से अधिक टीके लगाए गए हैं. केंद्रीय मंत्री का यह ट्वीट राहुल गांधी के एक ट्वीट के जवाब में किया गया, जिसमें उन्होंने कोविड वैक्सीन की कमी को लेकर सवाल उठाए थे. मनसुख मंडाविया ने अपने ट्वीट में लिखा है, अगस्त महीने में वैक्सीनेशन में और तेजी आने वाली है. इसके लिए हमें अपने स्वास्थ्यकर्मियों पर गर्व है. अब तो उन पर और देश पर आपको (राहुल गांधी) भी गर्व होना चाहिए.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला जारी रखते हुए केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने साथ ही कहा कि सुना है, जुलाई में जिन 13 करोड़ लोगों को टीके लगाए गए, उनमें से आप भी एक हैं. लेकिन, आपने हमारे वैज्ञानिकों के लिए एक शब्द नहीं बोला, जनता से वैक्सीन लगाने की अपील नहीं की. मतलब आप वैक्सीनेशन के नाम पर तुच्छ राजनीति कर रहे हैं. दरअसल वैक्सीन की नहीं, आपमें परिपक्वता की कमी है.

उल्लेखनीय है कि रविवार की सुबह एक ट्वीट में देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण को लेकर राहुल गांधी ने सवाल उठाए थे. कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में कोरोना टीकाकरण की नाकामी को दर्शाती कई खबरों के स्क्रीनशॉट संलग्न किए थे और केंद्र सरकार पर सवाल उठाया था. इसके साथ उन्होंने लिखा था, जुलाई चला गया है, वैक्सीन की कमी नहीं गई है. इसके साथ उन्होंने व्हेयर आर वैक्सीन्स हैशटैग का इस्तेमाल किया था. बता दे कि राहुल गांधी केंद्र की टीकाकरण नीति पर सवाल उठाते रहे हैं.

Also Read: UNSC की बैठक की अध्यक्षता करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे मोदी, 75 वर्षों में पहली बार हुआ ऐसा

Next Article

Exit mobile version