Loading election data...

अगस्त से शुरू हो जायेगा कोरोना वायरस के खिलाफ बच्चों का वैक्सीनेशन, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Union health minister) मनसुख मंडाविया ( Mansukh Mandaviya ) ने यह जानकारी दी है कि कोरोना वायरस के खिलाफ बच्चों का वैक्सीनेशन (Vaccination of children) अगस्त महीने से शुरू हो सकता है. यह जानकारी एएनआई न्यूज एजेंसी के हवाले से आयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2021 4:48 PM

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Union health minister) मनसुख मंडाविया ( Mansukh Mandaviya ) ने यह जानकारी दी है कि कोरोना वायरस के खिलाफ बच्चों का वैक्सीनेशन (Vaccination of children) अगस्त महीने से शुरू हो सकता है. यह जानकारी एएनआई न्यूज एजेंसी के हवाले से आयी है.

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने यह जानकारी भाजपा के संसदीय दल की बैठक के दौरान दी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित थे. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि अगले महीने से बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो जायेगा. अभी देश में हर वह व्यक्ति वैक्सीन प्राप्त करने का अधिकारी है जो 18 वर्ष का हो चुका है.

स्वास्थ्य मंत्री का यह बयान उस वक्त सामने आया है जब पूरा देश बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार तैयारी कर रही है और बच्चों को उससे बचाना एक चुनौती है.

डॉ रणदीप गुलेरिया ने भी कहा था सितंबर तक वैक्सीन आ जायेगी

इससे पहले एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा था कि सितंबर तक बच्चों के लिए वैक्सीन देश में उपलब्ध होगा. कोवैक्सीन का ट्रॉयल एम्स में जारी है. रणदीप गुलेरिया ने यह भी कहा था कि बच्चों में कोरोना को हैंडिल करने की अच्छी क्षमता है और वे वायरस से बेहतर ढंग से निपट सकते हैं.

ऐसे में अगर बच्चों का वैक्सीनेशन भी शुरू हो जाये तो देश की वह आबादी भी सुरक्षित हो जायेगी जो अबतक असुरक्षित नजर आ रही थी.

Also Read: IND vs SL : क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव, भारत-श्रीलंका 2nd T20 स्थगित, 8 खिलाड़ियों पर मंडराया खतरा
आईसीएमआर ने कहा था बच्चों पर नहीं थर्ड वेव का खतरा

आईसीएमआर ने जोर देकर यह बात कही है कि अबतक पूरी दुनिया से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला है जिससे इस बात की पुष्टि होती हो कि कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों पर ज्यादा खतरा है या वायरस तीसरी लहर में बच्चों पर हमला करेगा.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version