WhatsApp पर अब कुछ ही सेकेंड में डाउनलोड कर सकेंगे कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, जानें इसके फायदे

Covid 19 Certificate From Whatsapp कोरोना के खिलाफ जंग में अब तक सबसे कारगर माने जा रहे वैक्सीन की डोज लगवाने को लेकर सरकार लोगों को प्रोत्साहित करने में जुटी है. वहीं, जो लोग वैक्सीन की डोज ले चुके है, उनके लिए सर्टिफिकेट डाउनलोड करना भी बहुत जरूरी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2021 6:00 PM

Covid 19 Certificate From Whatsapp कोरोना के खिलाफ जंग में अब तक सबसे कारगर माने जा रहे वैक्सीन की डोज लगवाने को लेकर सरकार लोगों को प्रोत्साहित करने में जुटी है. वहीं, जो लोग वैक्सीन की डोज ले चुके है, उनके लिए सर्टिफिकेट डाउनलोड करना भी बहुत जरूरी है. क्योंकि, कई जगहों पर वैक्सीन का सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी हो गया है.

अगर आप किसी भी काम से बाहर जा रहे हैं, तो आपके पास वैक्सीन सर्टिफिकेट या फिर आरटी-पीसीआर निगेटिव की रिपोर्ट जरूर होनी चाहिए. ऑनलाइन ऐसे कई प्लेटफॉर्म्स हैं, जहां से आप कोविड सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. कोविन-एप (Cowin App), आरोग्य सेतू और दूसरे जगहों से आप कोविड 19 वैक्सीन सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा अब आप कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट को व्हाट्सऐप के माध्यम से भी कुछ ही सेकंड में प्राप्त किया जा सकता है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के कार्यालय ने कहा है कि जो कोई भी अपना कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहता है, वह एक नंबर पर एक व्हाट्सऐप संदेश भेज सकता है और एक ही बार सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकता है. स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया है कि टेक्नालॉजी का उपयोग करके आम आदमी के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव! अब MyGov कोरोना हेल्पडेस्क के माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र 3 आसान चरणों में प्राप्त करें. संपर्क नंबर सेव करें : +91 9013151515. व्हाट्सऐप पर covid certificate टाइप करें और भेजें. ओटीपी दर्ज करें. एक सेकंड में अपना प्रमाणपत्र प्राप्त करें.

क्यों जरूरी है वैक्सीन सर्टिफिकेट

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर राज्यों और केंद्र की सरकार समय-समय पर गाइडलाइंस जारी करती रहती हैं. हाल ही में कई राज्यों में उन लोगों को काफी छूट दी गई है, जिन्होंने वैक्सीन की डोज लगवा रखी है. जैसे अगर आप फ्लाइट से यात्रा कर रहे हैं या किसी एक राज्य से दूसरे राज्य में जा रहे हैं तो भी आपको वैक्सीन सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है. इतना ही नहीं, फिल्म थियेटर आदि में भी वैक्सीन सर्टिफिकेट की अनिवार्यता कर दी गई है, ऐसे में अब सर्टिफिकेट की आवश्यकता है.

वैक्सीन सर्टिफिकेट के फायदे

बता दें कि कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लेने पर आपको सर्टिफिकेट मिलता है. इसे दिखाकर आप पाबंदियों में भी एक से दूसरे राज्य या देश का भ्रमण कर सकते हैं. यही नहीं वैक्सीन सर्टिफिकेट होने पर कई कंपनियां, मॉल, सिनेमा हॉल आदि में आपको आर्कषक छूट या कैशबैक मिलती है, जिनका आप आसानी से लाभ उठा सकते हैं.

Also Read: हरियाणा में लॉकडाउन 23 अगस्त तक बढ़ा, कुछ शर्तों के साथ रेस्तरां, बार और क्लब को मिली राहत

Next Article

Exit mobile version