19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में कम हो रहा है कोरोना का कहर, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया फरवरी में कैसे होंगे हालात

देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति आने वाले वक्त में बढ़ेगी या घटेगी ? . कई आंकड़े सामने आ रहे हैं. देश में वैक्सीन की क्या स्थिति है और इसे लेकर किसी तरह के तैयारी की जरूरत है इस पर आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बयान दिया है.

देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति आने वाले वक्त में बढ़ेगी या घटेगी ? . कई आंकड़े सामने आ रहे हैं. देश में वैक्सीन की क्या स्थिति है और इसे लेकर किसी तरह के तैयारी की जरूरत है इस पर आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बयान दिया है.

हर्षवर्धन ने कहा, कोरोना संक्रमण के मामलों के कम हो रही संख्या का ट्रेंड हमारे सामने हैं हम उसे उसी तरह रखेंगे. जब सही वक्त आयेगा तो वैक्सीन की प्रक्रिया, इसकी ट्रेनिंग, स्टाफ और दूसरे जरूरी खर्च राज्य और केंद्र सरकार को रणनीति बनाकर पूरा करना होगा

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के पास दुनियाभर से ऐसे वैज्ञानिक हैं जो कोरोना के मामलों की बढ़ती या घटती संख्या को लेकर अनुमान लगा सकते हैं. इस मामले पर वह रिसर्च करते हैं कि मौजूद दौर में हालात को देखते हुए बताते हैं कि अगले 3 या 4 महीनों में क्या हालात होंगे. उन्होंने यह पाया है कि भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आ रही है, फरवरी तक भारत में 40 हजार कोरोना संक्रमितों के रहने का अनुमान है

Also Read: जम्मू कश्मीर में अपना मोबाइल नेटवर्क मजबूत कर रहा है पाकिस्तान, पढ़ें क्या पड़ेगा असर

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 75 लाख के पार हो गयी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 55,722 नये मामले सामने आये हैं. साथ ही पिछले 24 घंटे में देश में 579 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है.

रोजाना नये मामलों के साथ डेली डेथ केस में भी काफी कमी आयी है. अब देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 75,50,273 हो गयी है. जबकि संक्रमण से 1,14,610 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में एक्टिव केस की संख्या 7,72,055 है. अब तक 66,63,608 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

सीरम इंस्टीच्यूट और भारत बायोटक यह उम्मीद कर रहे हैं की विनियामक मंजूरी मिलने के बाद आने वाले महीनों में इंट्रानासल कोविड -19 वैक्सीन के लेट-स्टेज क्लीनिकल ट्रायल को आगे बढ़ाया जाएगा.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें