कोरोना से मौत के आंकड़ों में 1.07 प्रतिशत की वृद्धि, आईसीएमआर ने कहा-डायबिटीज के मरीजों को ब्लैक फंगस का खतरा, सुगर कंट्रोल करें
देश में कोरोना से मौत की दर पिछले सात दिनों में 1.07 प्रतिशत बढ़ी है. जबकि पिछले सात दिनों में संक्रमण के मामलों में 3.82 प्रतिशत की कमी आयी है. उक्त जानकारी आज स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में दी.
देश में कोरोना से मौत की दर पिछले सात दिनों में 1.07 प्रतिशत बढ़ी है. जबकि पिछले सात दिनों में संक्रमण के मामलों में 3.82 प्रतिशत की कमी आयी है. उक्त जानकारी आज स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में दी.
उन्होंने बताया कि देश में अभी आठ राज्य ऐसे हैं जहां एक लाख से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं. नौ राज्यों में 50 हजार से एक लाख तक एक्टिव केस हैं, जबकि 19 राज्यों में 50 हजार से भी कम मामले हैं.
आईसीएमआर के डीजी डाॅ बलराम भार्गव ने कहा कि ब्लैक फंगस का खतरा अधिकतर डायबिटीज के मरीजों में है. इसलिए इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि जो लोग कोरोना से पीड़ित हुए हैं उनका सुगर लेवल कंट्रोल में रहे.
Also Read: कोरोना की तरह ब्लैक फंगस भी महामारी घोषित हो… ताकि आईसीएमआर के निर्देश पर मिले इलाज की सुविधा
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार 29 अप्रैल से पांच मई तक ऐसे जिलों की संख्या 210 थी जहां संक्रमण के मामलों में कमी आ रही थी, लेकिन 13 से 19 मई के बीच ऐसे जिलों की संख्या बढ़कर 303 हो गयी.
मंत्रालय ने बताया कि लोग अब भी कोरोनावायरस को लेकर लापरवाह हैं और 50 प्रतिशत लोग मास्क नहीं पहनते और जो लोग मास्क पहनते हैं, उनमें से लगभग 64 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो मास्क पहनकर सिर्फ अपना मुंह ढंकते हैं, लेकिन नाक को नहीं ढंकते. सरकार जांच को बढ़ाना चाहती है और जून के अंत तक कोविड-19 संबंधी जांच की दैनिक संख्या बढ़कर औसतन 45 लाख तक हो जायेगी.
Posted By : Rajneesh Anand