कोरोना पॉजिटिव पाये गये स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल, ट्वीट कर दी जानकारी
Union Health Ministry Joint Secretary Lav Agarwal tested corona positive : स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने आज ट्वीट करके इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने लिखा- मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. गाइडलाइन के अनुसार मैं होम आइसोलेशन में हूं. हेल्थ टीम मेरा कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर लेगी. उम्मीद है मैं जल्दी ही आपसब से मिलूंगा.
नयी दिल्ली : स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने आज ट्वीट करके इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने लिखा- मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. गाइडलाइन के अनुसार मैं होम आइसोलेशन में हूं. हेल्थ टीम मेरा कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर लेगी. उम्मीद है मैं जल्दी ही आपसब से मिलूंगा.
लव अग्रवाल कोरोना के खिलाफ जंग में काफी सजग रूप से सक्रिय थे. कोरोना की रिपोर्ट आम जनता तक पहुंचाने के लिए वे रोज स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते थे. वे वर्ष 2016 से स्वास्थ्य मंत्रालय में पदस्थापित हैं. वे आईआईटी दिल्ली से पढ़े हुए मैकेनिकल इंजीनियर और आईएएस अधिकारी हैं. वे उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं.
Lav Agarwal, Union Health Ministry Joint Secretary, tested positive for #COVID19 pic.twitter.com/OiSATsp2MK
— ANI (@ANI) August 14, 2020
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 24 लाख से भी अधिक हो गये हैं. संभव है कि कल आंकड़ा 25 लाख के पार चला जाये. पिछले 24 घंटे में देश में एक हजार सात लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने प्रतिदिन दस लाख नमूनों की जांच के लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य की कड़ी में कोविड-19 के लिए एक दिन में रिकॉर्ड 8,48,728 नमूनों की जांच की है. मंत्रालय ने कहा कि सतत आधार पर जांच सुविधाएं बढ़ाते रहने की वजह से अब तक देश में कुल 2,76,94,416 नमूनों की जांच की जा चुकी है. इस बीच देश में कोविड-19 से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 17.5 लाख के आंकड़े को पार कर गयी है.
मंत्रालय ने कहा कि आक्रामक तरीके से जांच करने, सघन तरीके से मामलों पर नजर रखने और प्रभावी तरीके से उपचार करने से आज की तारीख में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 71.17 प्रतिशत हो गयी है, वहीं रोगियों के मानकीकृत उपचार प्रोटोकॉल के माध्यम से प्रभावी क्लीनिकल प्रबंधन के परिणामस्वरूप कोविड-19 के रोगियों में मृत्युदर में लगातार गिरावट दर्ज की गयी है.
Posted By : Rajneesh Anand