13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनपढ़ों की फौज से नहीं हो सकता विकास, विपक्ष पर बरसे अमित शाह, कहा- मुझसे ज्यादा पीएम मोदी को जानती है जनता

नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन डिलीवरिंग डेमोक्रेसी के कार्यक्रम में अमिकत शाह ने कई बाते कहीं. कार्यक्रम में उन्होंने पीएम मोदी के 20 सालों के कामों के बारे में जानकारी दी. अमित शाह ने कहा कि, 20 सालों में आज जनता पीएम मोदी को मुझसे ज्यादा बेहतर तरीके से जानती है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दो दशक पूरा होने पर एक सम्मेलन में हिस्सा लिया. नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन डिलीवरिंग डेमोक्रेसी के कार्यक्रम में अमित शाह ने कई बाते कहीं. कार्यक्रम में उन्होंने पीएम मोदी के 20 सालों के कामों के बारे में जानकारी दी. अमित शाह ने कहा कि, 20 सालों में आज जनता पीएम मोदी को मुझसे ज्यादा बेहतर तरीके से जानती है.

अनपढ़ों की फौज लेकर कोई राष्ट्र नहीं कर सकता विकास: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अनपढ़ों की फौज लेकर कोई भी राष्ट्र प्रगति की राह पर अग्रसर नहीं हो सकता. उन्होंने बताया कि उन्हें ट्रोल किया गया. लेकिन फिर भी मैं यही कहना चाहता हूं कि ‘निरक्षरों की सेना के साथ कोई राष्ट्र विकसित नहीं हो सकता’. उन्होंने कहा कि इसी कारण पीएम मोदी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की मुहिम चलाई.

अमित शाह ने ये भी कहा कि 2014 आते-आते देश में राम राज्य की परिकल्पना लगभग खत्म ही हो चुकी थी. जनता के मन में भी शासन को लेकर कई सवाल उठ रहे थे. उन्हे लग रहा था कि कहीं बहुपक्षीय लोकतांत्रिक व्यवस्था फेल तो नहीं हो गई. ऐसी हालत में देश की जनता ने बीजेपी को पूर्ण बहुमत से जिताया. पीएम मोदी देश के सबसे सफल प्रधानमंत्रियों में गिने जाते हैं.

बहुपक्षीय लोकतांत्रिक संसदीय व्यवस्था हो सकती है सफल: उन्होंने कहा कि, 1960 के दशक के बाद और 2014 तक देश की जनता में बहुत बड़ा प्रश्न आ गया था कि क्या बहुपक्षीय लोकतांत्रिक संसदीय व्यवस्था सफल हो सकती है. लोगों ने बड़े धैर्य के साथ निर्णय लिया और पूर्ण बहुमत के साथ पीएम मोदी को सत्ता दी. जिसका नतीजा निकला की आज सबको विश्वास हो गया है कि बहुपक्षीय लोकतांत्रिक संसदीय व्यवस्था सफल हो सकती है.

विदेशों में बढ़ा देश का मान: वहीं, कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व वाली जब सरकार थी को उस समय प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह की क्या हालत थी ये सभी जानते हैं. उनकी कैबिनेट में कोई उन्हे प्रधानमंत्री नही मानता था. लेकिन जब बीजेपी ने सत्ता की कमान संभाली तो हर ओर सुधार होने लगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने विदेशों में भी भारत का मान बढ़ाया है.

Posted by: Pritish sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें