गृह मंत्री अमित शाह की तबीयत अब पूरी तरह ठीक, दिल्ली एम्स से मिली छुट्‌टी

गृहमंत्री अमित शाह कोरोना से अब पूरी तरह ठीक हो गए हैं. उन्हें दिल्ली स्थित एम्स से छुट्‌टी भी दे दी गई. शाह को पोस्ट कोविड केयर के लिए 18 अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था. 55 साल के गृह मंत्री को शरीर में दर्द, थकान और चक्कर की शिकायत थी. एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया की अगुआई में उनका इलाज चल रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2020 9:17 AM

गृहमंत्री अमित शाह कोरोना से अब पूरी तरह ठीक हो गए हैं. उन्हें दिल्ली स्थित एम्स से छुट्‌टी भी दे दी गई. शाह को पोस्ट कोविड केयर के लिए 18 अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था. 55 साल के गृह मंत्री को शरीर में दर्द, थकान और चक्कर की शिकायत थी. एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया की अगुआई में उनका इलाज चल रहा था.

रविवार को ही एम्स ने बयान जारी करके कहा था कि गृह मंत्री अमित शाह ठीक हो चुके हैं और उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज किया जाएगा. बता दें कि दो अगस्त को अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

Also Read: Coronavirus: भारत में कोरोना के नये मामलों का वर्ल्ड रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 80 हजार से ज्यादा संक्रमित, 970 लोगों की मौत

इसके बाद मेदांता हॉस्पिटल में उनका इलाज चला था. 14 अगस्त को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी से मिली थी. 18 अगस्त को फिर से कुछ तकलीफ के बाद एम्स में भर्ती हुए थे.

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version