पश्चिम बंगाल और ओडिशा पर चक्रवाती तूफान यास के खतरे को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कई राज्यों के सीएम के साथ बैठक की. बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जिक्र किया कि यास चक्रवात से पूर्वी तट पर प्रभाव पड़ने की संभावना जताई जा रही है. पूर्वी तट पर 24 ऑक्सीजन प्लांट से देशभर में गैस आपूर्ति की जा रही है. देश में कोरोना संकट और ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति को देखते हुए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इस बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, आंध्रप्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी के अलावा अंडमान-निकोबार के एलजी डीके जोशी भी शामिल हुए.
26 मई को चक्रवात यास के पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट से टकराने का अनुमान है. इसको देखते हुए जरूरी तैयारियां की जा रही हैं. इसी के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चक्रवात की जद में आने वाले राज्यों के सीएम और एलजी से बात करते हुए जरूरी निर्देश दिए. अमित शाह ने कहा कि चक्रवात के प्रभाव में आने वाले राज्यों में पावर बैकअप सुनिश्चित रखना होगा. इन राज्यों को ऑक्सीजन और कोरोना की दवाओं का भी बफर स्टॉक मेंटेन रखना होगा. शाह ने मौसम विभाग के साथ मिलकर अपडेटेड जानकारी लेते रहने की बात भी कही.
आपको बताते चलें कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा पर चक्रवाती तूफान यास के खतरे को देखते हुए तैयारियां तेज कर दी गई हैं. राज्य के आला अधिकारी तटीय इलाकों का हवाई सर्वे कर रहे हैं. अगर यास चक्रवात की बात करें तो 23 मई की सुबह लो-डिप्रेशन एरिया के चक्रवात बनने की बात सामने आई. इससे 25 मई को बंगाल की उत्तर और दक्षिण मिदनापुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हुगली, हावड़ा में भारी से बहुत भारी बारिश होगी. यास 26 मई को और प्रचंड होकर बंगाल के पास बंगाल की खाड़ी, उत्तरी ओडिशा, बांग्लादेश का तट पार करेगा.