Amit Shah In Jaipur केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को जयपुर में जनप्रतिनिधि संकल्प महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी का उत्साह, उमंग और जोश देखकर मुझे विश्वास हो गया है कि वर्ष 2023 में दो तिहाई बहुमत के साथ राजस्थान में भाजपा सरकार बनेगी.
अमित शाह ने कहा कि जब भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी तब राजस्थान की वीर भूमि ने नरेंद्र मोदी को 25 में से 25 सीटें देने का काम किया. उन्होंने कहा कि 2019 में जब भाजपा 300 पार गई, तब भी 25 में से 23 सीटें देने का काम मेरे राजस्थान के लोगों, कार्यकर्ताओं ने किया.
Rajasthan | BJP will win 2023 Rajasthan Assembly polls with a 2/3 majority. This useless & corrupt Ashok Gehlot govt must be rooted out in time from Rajasthan & BJP should govern: Union Home Minister Amit Shah at 'Janpratinidhi Sankalp Sammelan' in Jaipur, Rajasthan pic.twitter.com/mcfC59JURt
— ANI (@ANI) December 5, 2021
गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि मैं राजस्थान की जनता से आह्वान करने आया हूं कि यहां की निकम्मी और भ्रष्टाचारी अशोक गहलोत सरकार को मूल समेत उखाड़कर फेक देना है और भाजपा के कमल के निशान वाली सरकार बनानी है. अमित शाह ने कहा कि इंदिरा जी ने 70 के दशक में गरीबी हटाओ का नारा दिया था. जब 2014 में मोदी जी आए तब भी करोड़ों गरीबों के लिए घर, बिजली नहीं थी, गरीबों के पास शौचालय की व्यवस्था नहीं थी. कांग्रेस के नेता सुन लें, आपने गरीबी हटाने की जगह, गरीब हटाओ का काम किया था.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने पूरे देश के अंदर पेट्रोल-डीजल के टैक्स घटाए. लेकिन, राजस्थान एक ऐसा राज्य है जहां के CM को तिजोरी बहुत प्रिय है. जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं, उन्होंने वैट के अंदर कटौती की है. आप अभी भी समझ जाओ पेट्रोल के दाम घटा दो वरना जनता राह देखकर खड़ी है.
अमित शाह ने कहा कि पूरे राजस्थान में लॉ एंड ऑर्डर की व्याख्या ही बदल गई है. लॉ एंड ऑर्डर का मतलब होता है कानून और व्यवस्था. गहलोत जी ने लॉ एंड ऑर्डर का मतलब कर दिया है कि लो और ऑर्डर करो. राजस्थान की गहलोत सरकार पूरी भ्रष्ट सरकार है.
Also Read: AIIMS बिलासपुर को लेकर जेपी नड्डा ने दी अहम जानकारी, जानिए कब तक हो जाएगा तैयार