9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amit Shah Interview: गृहमंत्री अमित शाह बोले, हमने वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठकर PFI को किया बैन

Amit Shah Interview: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि PFI देश में धर्मांधता और कट्टरता बढ़ाने वाला संगठन था और आतंकवाद का एक प्रकार से सामग्री तैयार करने का काम वे लोग कर रहे थे.

Amit Shah Interview: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठकर पीएफआई (PFI) को प्रतिबंधित किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए अपने इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा कि पीएफआई कैडर पर कई मामले थे, उन्हें समाप्त करने का काम कांग्रेस ने किया, जिसे कोर्ट ने रोका. हमने पीएफआई को सफलतापूर्वक बैन किया. अमित शाह ने कहा कि PFI देश में धर्मांधता और कट्टरता बढ़ाने वाला संगठन था और आतंकवाद का एक प्रकार से सामग्री तैयार करने का काम वे लोग कर रहे थे.

बिहार-झारखंड में नक्सवादी उग्रवाद लगभग समाप्त

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार और झारखंड में नक्सवादी उग्रवाद लगभग समाप्त हो चुका है. मुझे विश्वास है कि छत्तीसगढ़ में भी कुछ ही समय में शांति बहाल करने में हम सफल होंगे. जम्मू-कश्मीर में भी आतंकवाद से संबंधित सभी प्रकार के आंकड़े सबसे अच्छी स्थिति में हैं. अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर-पूर्व और भारत के बाकी के हिस्सों के बीच जो मन की दूरी थी, उसे समाप्त कर दिया है. आज उत्तर-पूर्व के लोगों को मन से लगता है कि बाकी हिस्सों में हमारा सम्मान है. बाकी राज्यों से लोग उत्तर-पूर्व जाते हैं तो वे उनका भी सम्मान करते हैं.

कई शहरों के नाम बदलने पर अमित शाह ने कहा…

बीजेपी द्वारा कई शहरों के नाम बदलने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक भी शहर ऐसा नहीं है जिसका पुराना नाम न हो और बदला है. इसपर बहुत सोच समझकर हमारी सरकारों ने फैसले लिए हैं और हर सरकार का ये विधायी अधिकार है.

G20 का श्रेय PM मोदी को क्यों न मिले?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि अगर मोदी जी के समय में G-20 का नेतृत्व भारत को मिला है और G-20 यशस्वी तरीके से संपन्न होता है तो इसका यश मोदी जी को मिलना ही चाहिए. क्यों न मिले? अगर प्रोडक्ट अच्छा है तो उसे गाजे बाजे के साथ मार्केट करना ही चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें