अमित शाह ने गरीब बच्चों संग किया दोपहर का भोजन, जानें क्यों खास है कुसुम्ब अन्न रसोई, देखें तस्वीरें

शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने यहां अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) द्वारा आयोजित 'तिरंगा यात्रा' को हरी झंडी दिखाई. शाह ने कहा, हमें अब देश के लिए जान देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम स्वतंत्र हैं. लेकिन, हमें अपने देश के लिए जीने से कोई नहीं रोक सकता.

By ArbindKumar Mishra | August 13, 2023 6:08 PM
undefined
अमित शाह ने गरीब बच्चों संग किया दोपहर का भोजन, जानें क्यों खास है कुसुम्ब अन्न रसोई, देखें तस्वीरें 8

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज अपने परिवार के साथ गुजरात में अपने पैतृक गांव मनासा में अपनी मां की याद में चल रही ‘कुसुम्ब अन्न क्षेत्र’ रसोई में दोपहर का भोजन किया. यह रसोई रोजाना जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराती है.

अमित शाह ने गरीब बच्चों संग किया दोपहर का भोजन, जानें क्यों खास है कुसुम्ब अन्न रसोई, देखें तस्वीरें 9

अमित शाह इस समय गुजरात दौरे पर हैं. भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस से पहले, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को यहां युवाओं से अपील की कि वे देश को एक महान राष्ट्र बनाने के लिए आजादी के अमृत काल के 25 वर्षों के दौरान स्वयं को भारत माता के प्रति समर्पित कर दें.

अमित शाह ने गरीब बच्चों संग किया दोपहर का भोजन, जानें क्यों खास है कुसुम्ब अन्न रसोई, देखें तस्वीरें 10

शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने यहां अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) द्वारा आयोजित ‘तिरंगा यात्रा’ को हरी झंडी दिखाई. शाह ने कहा, हमें अब देश के लिए जान देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम स्वतंत्र हैं. लेकिन, हमें अपने देश के लिए जीने से कोई नहीं रोक सकता.

अमित शाह ने गरीब बच्चों संग किया दोपहर का भोजन, जानें क्यों खास है कुसुम्ब अन्न रसोई, देखें तस्वीरें 11

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर 15 अगस्त 2022 को हर घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि गुजरात में एक करोड़ परिवारों में से प्रत्येक अपने घर पर तिरंगा फहराएगा, तो पूरा राज्य और देश तिरंगामय हो जाएगा.

अमित शाह ने गरीब बच्चों संग किया दोपहर का भोजन, जानें क्यों खास है कुसुम्ब अन्न रसोई, देखें तस्वीरें 12

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से 25 साल (2022 से) 15 अगस्त 2047 तक आजादी का अमृत काल के रूप में मनाने और इसका उपयोग देश को महान और हर क्षेत्र में नंबर एक बनाने के लिए करने की अपील की है.

अमित शाह ने गरीब बच्चों संग किया दोपहर का भोजन, जानें क्यों खास है कुसुम्ब अन्न रसोई, देखें तस्वीरें 13

शाह ने अपने संबोधन में कहा, यह ‘अमृत काल’ हमारी युवा पीढ़ी के लिए विशेष महत्व रखता है. जैसे युवा पीढ़ी ने 90 वर्षों तक देश की आजादी की लड़ाई का नेतृत्व किया और देश को उपनिवेशवाद की बेड़ियों से मुक्त कराया, वैसे ही आज की युवा पीढ़ी को स्वयं को 2047 तक 25 वर्षों के लिए भारत माता के लिए समर्पित करना होगा और भारत को महान बनाना होगा.

अमित शाह ने गरीब बच्चों संग किया दोपहर का भोजन, जानें क्यों खास है कुसुम्ब अन्न रसोई, देखें तस्वीरें 14

उन्होंने कहा कि 1857 और 1947 के बीच 90 वर्षों के स्वतंत्रता संग्राम के परिणामस्वरूप, लोकतंत्र की जननी भारत दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में अपनी जगह बना रहा है.

Exit mobile version