28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gujarat Election 2022: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दावा- गुजरात में BJP तोड़ देगी सारे रिकॉर्ड

Gujarat Assembly Election 2022: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी की रिकॉर्ड जीत तय है.

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने प्रदेश में अपनी सियासी गतिविधियां बढ़ा दी है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों गुजरात में है. पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में बीजेपी को मुख्य रूप से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की ओर चुनौती मिलने की संभावना जताई जा रही है. इन सबके बीच, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की रिकॉर्ड जीत का दावा किया है.

गुजरात में बनेगी बीजेपी की सरकार: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गुजरात में एक बार फिर से बीजेपी (BJP) की सरकार बनने जा रही है. अमित शाह ने कहा कि गुजरात में इस बार के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी और सबसे ज्यादा सीटें जीतकर बहुमत से सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का नेतृत्व गुजरात में विकास कार्यों को गति दे रहा है.

गुजरात की अर्थव्यवस्था बढ़ी: शाह

बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने साथ ही कहा कि गुजरात की कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है. राज्य की अर्थव्यवस्था बढ़ी है. उन्होंने कहा कि गुजरात के दलितों, आदिवासियों और ओबीसी समुदाय के लिए पीएम मोदी के विकास मॉडल का पालन सीएम पटेल कर रहे हैं. बता दें कि गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी अब तक 179 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.

बीजेपी के राज में लोग भूल गए कर्फ्यू का नाम

इससे पहले, बीते दिन केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा था कि बीजेपी ने गुजरात की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस काल में गुजरात में साल में 250 दिन कर्फ्यू लगता था. वहीं, बीजेपी के राज में लोग कर्फ्यू का नाम भी भूल गए. अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने गुजरात में कानून-व्यवस्था की एक अभेद्य दीवार खड़ी करने का काम किया. अमित शाह ने स्पष्ट करते हुए यह भी कहा था कि अगर गुजरात में बीजेपी को बहुमत मिलता है, तो भूपेंद्र पटेल अगले मुख्यमंत्री होंगे. हम भूपेंद्रभाई पटेल के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहे हैं. उल्लेखनीय है कि गुजरात में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को होने हैं. जबकि, 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

Also Read: गुजरात चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, सोनिया-राहुल समेत इन नेताओं को मिली जगह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें