केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले- सभी राज्यों को कम-से-कम एक फॉरेंसिक साइंस कॉलेज स्थापित करना चाहिए
29th Meeting of the Southern Zonal Council केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को तिरुपति में दक्षिण क्षेत्रीय परिषद की 29वीं बैठक की अध्यक्षता की. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सभी राज्यों को स्थानीय भाषा में पाठ्यक्रम के साथ कम-से-कम एक फॉरेंसिक साइंस कॉलेज स्थापित करना चाहिए.
29th Meeting of the Southern Zonal Council केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को तिरुपति में दक्षिण क्षेत्रीय परिषद की 29वीं बैठक की अध्यक्षता की. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सभी राज्यों को स्थानीय भाषा में पाठ्यक्रम के साथ कम-से-कम एक फॉरेंसिक साइंस कॉलेज स्थापित करना चाहिए, ताकि उनके पास प्रशिक्षित जनशक्ति हो सके, जो फॉरेंसिक जांच की जरूरतों को पूरा कर सके.
अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्रियों को नशीले पदार्थों के सेवन की रोकथाम के लिए उपाए करने चाहिए, क्योंकि नशीली दवाओं का उपयोग हमारे युवाओं के जीवन और क्षमता को नष्ट कर देता है. इसके लिए राज्यों को एक स्वतंत्र संस्थान बनाना चाहिए. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि क्षेत्रीय परिषद प्रकृति में केवल सलाहकार निकाय हैं, लेकिन वे राज्यों के बीच कई मुद्दों का सफलतापूर्वक समाधान करने में सफल रही हैं.
"All states should establish at least one forensic science college with a syllabus in the local language so that they can have trained manpower which can meet the needs of forensic investigation," the Union Home Minister further added.
— ANI (@ANI) November 14, 2021
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय परिषदों ने विवादास्पाद मुद्दों के समाधान के लिए राज्यों के बीच उच्चतम स्तर पर संवाद का मौका प्रदान किया है. उन्होंने कहा कि देश कोरोना वायरस रोधी टीकों की 111 करोड़ खुराक देने में सफल रहा है. उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धि है. यह देश में संपूर्ण विकास को हासिल करने के लिए सहयोगपरक एवं प्रतिस्पर्धी संघवाद के उपयोग का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दृष्टिकोण है.
अमित शाह ने कहा कि जब कोरोना महामारी शुरू हुई, तब यह कहा गया कि भारत इसे झेल नहीं पाएगा. लेकिन, भारत ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अपनी स्वास्थ्य अवसंरचना में वृद्धि की तथा टीकों का घरेलू उत्पाद भी बढ़ाया एवं इस महामारी के डर से मुक्ति पाई. अमित शाह ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार टीकाकरण कार्यक्रम में सभी राज्यों को अच्छी तरह शामिल करने के लिए हरसंभव प्रयास जारी रखेगी.
Also Read: राजनीति में आएंगी अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका, पंजाब असेंबली इलेक्शन में आजमाएंगी किस्मत!