कुछ देर में अमित शाह देश की सुरक्षा व्यवस्था पर सभी राज्यों के पुलिस प्रमुखों के साथ करेंगे बैठक
इस बैठक में राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) या उनके प्रतिनिधियों के अलावा, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के प्रमुख भी भाग लेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अब से कुछ देर में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे और देश की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करेंगे. साथ ही वे पुलिसिंग, कानून व्यवस्था एवं विकास के साथ आम लोगों के सामंजस्य पर वे चर्चा करेंगे.
बैठक में देश की सुरक्षा पर समग्र चर्चा होगी. बैठक दोपहर बाद शुरू होगी और देर रात तक चलेगी. इस बैठक में राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) या उनके प्रतिनिधियों के अलावा, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के प्रमुख भी भाग लेंगे.
Union Home Minister Amit Shah to chair Intelligence Bureau's annual meet today with DGPs and IGPs of States and all CAPF's DGPs: Government sources pic.twitter.com/l2jBaUAjCF
— ANI (@ANI) October 18, 2021
जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से जिस तरह गैर कश्मीरियों की हत्या हो रही है, बैठक में उसपर भी चर्चा होगी. लश्कर-ए-तैयबा की एक शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट ने जम्मू-कश्मीर में पिछले दो हफ्तों में कई गैर कश्मीरियों की हत्या की है जिससे सुरक्षा एजेंसियों के सामने एक बड़ी चुनौती उत्पन्न हो गयी है.
Posted By : Rajneesh Anand