Loading election data...

‘राहुल की भारत जोड़ो यात्रा फ्लॉप’, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का पलटवार, कहा- नहीं मिल रहा समर्थन

Anurag Thakur on Rahul Gandhi: केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के एक ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा फ्लॉप है. उन्हें पर्याप्त समर्थन नहीं मिल रहा है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि राजस्थान में दो धड़े लड़ रहे हैं और वह कांग्रेस को संभालने में असमर्थ हैं.

By Pritish Sahay | September 27, 2022 7:15 PM
an image

Anurag Thakur on Rahul Gandhi: राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं. इस दौरान वो बीजेपी और केन्द्र सरकार पर जमकर आरोप लगा रहे हैं. अपने एक और ट्वीट में राहुल गांधी ने केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला किया है. हालांकि राहुल की ट्वीट पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी पलटवार किया है. अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए कहा कि राहुल गांधी की यात्रा फ्लॉप है. उन्हें पर्याप्त समर्थन नहीं मिल रहा है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि राजस्थान में दो धड़े लड़ रहे हैं और वह कांग्रेस को संभालने में असमर्थ हैं. यह ट्वीट उनकी मानसिक स्थिति को दर्शाता है कि वह क्या सोच रहे हैं.

क्या है राहुल गांधी का ट्वीट: गौरतलब है कि अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी लगातार बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने केन्द्र सरकार पर ट्वीट कर निशाना साधते हुए कहा कि आज बड़े-बड़े उद्योगपतियों का अरबों का कर्ज माफ किया जा रहा है. लेकिन अगर किसान या छोटे व्यापारियों के छोटे से छोटे कर्ज न लौटाने की सूरत में उन्हें जेल में डाला जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा हर अन्याय के खिलाफ है. राजा के ये दो हिंदुस्तान भारत स्वीकार नहीं करेगा.

जनता की समस्याओं को सरकार कर रही अनदेखा: गौरतलब है कि अपनी यात्रा में राहुल गांधी महंगाई समेत तमाम मुद्दों को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने कहा है कि भारत जोड़ा यात्रा के दौरान हर जगह लोग महंगाई को लेकर परेशान दिख रहे हैं. उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार जनता की समस्याओं से सरोकार नहीं रख रही है. उसे अनदेखा कर रही है.

गौरतलब है कि राहुल गांधी बीते कई दिनों से भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं. अपने दौरे में वो अभी दक्षिण भारत की यात्रा कर रहे हैं. राहुल गांधी भारत जोड़ों यात्रा को दौरान फिर से कांग्रेस को खड़ा करने की कोशिश में भी जुटे है. गौरतलब है कि 2024 में लोकसभा चुनाव है ऐसे में कांग्रेस ने अभी से ही कमर कसनी शुरू कर दी है. हालांकि, बीजेपी की ओर से राहुल के ट्वीट का पलटवार भी किया जा रहा है.

Exit mobile version