Mausam App, Weather Update, Mausam Mobile App: देश भर में बदलते मौसम और उससे जुड़ी अहम जानकारियों को लोगों तक आसानी से पहुंचाने के लिए सरकार ने एक मोबाइल ऐप की शुरुआत की है. पृथ्वी विज्ञान मंत्री हर्षवर्धन ने मौसम संबंधी पूर्वानुमान के लिए सोमवार को मौसम नाम को ऐप को लांच किया.
इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स, भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान, पुणे और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने साथ मिलकर यह ऐप तैयार किया है. इस अवसर पर हर्षवर्धन ने कहा कि नये उपकरणों, कंप्यूटर संबंधी संसाधनों आदि को बदलने के लिए भारी निवेश की जरूरत है. कम से कम मौजूदा बजट के दोगुने निवेश की जरूरत है.
ऑटो, मोबाइल और गैजेट्स से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
‘मौसम’ ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. ऐप विभिन्न सेवाओं की पेशकश करेगा. ऐप के जरिये करीब 200 शहरों के तापमान, नमी के स्तर, हवा की रफ्तार और दिशा सहित मौसम संबंधी अन्य जानकारी मिलेगी. इस पर दिन में आठ बार सूचनाएं अद्यतन की जाएंगी.
Honoured to have presided over the 14th Foundation Day celebrations of Union Ministry of Earth Sciences. India is the only country with a fully dedicated ministry solely addressing all aspects of Earth Sciences. @moesgoi recent achievements have earned global accolades. pic.twitter.com/9tklClUAkp
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) July 27, 2020
Also Read: Weather Forecast: ठनका गिरने से 45 मिनट पहले ही आपको अलर्ट कर देगा यह ऐप
ऐप देश के लगभग 450 शहरों के लिए अगले सात दिनों के मौसम का पुर्वानुमान मुहैया कराएगा. पिछले 24 घंटे की जानकारी भी ऐप पर मौजूद रहेगी. इसमें सभी जिलों के लिए रंग आधारित अलर्ट (लाल, पीला, नारंगी) सिस्टम भी होगा जिसके जरिये प्रतिकूल मौसम के बारे में लोगों को अलर्ट किया जाएगा.