Gaganyaan का पहला परीक्षण 2023 के अंत तक, स्वच्छ सागर सुरक्षित सागर पर भी जितेंद्र सिंह का बड़ा बयान
Swachh Sagar Surakshit Sagar: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने स्वच्छ सागर सुरक्षित सागर अभियान पर कहा, भारत वो देश है जहां देश के नाम पर समुद्र का नाम है-इंडियन ओसियन. बहुत से ऐसे संसाधन हैं जिन्हें अब तक इस्तेमाल में नहीं लाया गया है.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने स्वच्छ सागर सुरक्षित सागर अभियान और गगनयान के परीक्षण को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा, गगनयान का पहला परीक्षण 2023 के अंत या 2024 की शुरुआत में किया जाएगा. जबकि उन्होंने स्वच्छ सागर सुरक्षित सागर अभियान पर कहा, भारत वो देश है जहां देश के नाम पर समुद्र का नाम है-इंडियन ओसियन. बहुत से ऐसे संसाधन हैं जिन्हें अब तक इस्तेमाल में नहीं लाया गया है. आने वाले समय में भारत की अर्थव्यवस्था में समुद्री संसाधन अहम भूमिका निभाएंगे.
शनिवार को होगा समुद्र तट स्वच्छता अभियान का समापन
पृथ्वी विज्ञान मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि हमारा ध्यान स्वच्छ सागर, सुरक्षित सागर नामक समुद्र तट के स्वच्छता अभियान के दौरान हटाए गए ज्यादातर एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक के पुनर्चक्रण पर होगा. उन्होंने कहा कि 5 जुलाई को शुरू किए गए और सितंबर के तीसरे शनिवार को समाप्त होने वाले इस अभियान के दौरान अनुमानित 15,000 टन कचरा एकत्र होने की उम्मीद है. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा संचालित अभियान का समापन शनिवार को होने वाले समापन कार्यक्रम में राज्यपालों, केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और सार्वजनिक हस्तियों की भागीदारी देखी जाएगी.
सरकार ने ली आईओसी की मदद
सरकार ने 75 दिवसीय समुद्र तट स्वच्छता अभियान के तहत तटों से हटाए गए सैकड़ों टन कचरे, मुख्य रूप से एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक का रिसाइकिल करने के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) की मदद ली है. पृथ्वी विज्ञान सचिव एम रविचंद्रन ने कहा कि आईओसी अभियान के दौरान एकत्र किए गए प्लास्टिक कचरे के पुनर्चक्रण के प्रयासों का नेतृत्व कर रहा है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस पुनर्चक्रण के बाद प्राप्त वस्तुओं का उपयोग गैर-खाद्य वस्तुओं जैसे फर्नीचर, पाइप, कार के पुर्जों के निर्माण में किया जाएगा.
मुंबई के जुहू समुद्र तट पर अभियान का नेतृत्व करेंगे केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह शनिवार को मुंबई के जुहू समुद्र तट पर अभियान का नेतृत्व करेंगे, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पुरी समुद्र तट पर और चांदीपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी अभियान में हिस्सा लेंगे. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पोरबंदर में कार्यक्रम में शामिल होंगे. गोवा के सीएम प्रमोद सावंत और राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई क्रमशः दक्षिण और उत्तरी गोवा समुद्र तटों में समुद्र तट स्वच्छता अभियान में शामिल होंगे. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान कोच्चि में होंगे. जबकि, केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन तिरुवनंतपुरम के कोवलम समुद्र तट पर होंगे. कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत मेंगलुरु के पनम्बुर समुद्र तट पर आयोजित अभियान में शामिल होंगे और तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन पुडुचेरी समुद्र तट पर आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल होंगी.