16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकवी बोले- सितंबर से शुरू होगा ‘ हुनर हाट ‘ लोकल से ग्लोबल होगी थीम

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को ऐलान किया है कि हुनर हॉट को 25 सितम्बर से शुरू किया जाएगा.इस बार की थीम लोकल से ग्लोबल होगी.लॉकडाउन 4.0 में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार उद्योगों नें धीरे-धीरे राहत दी दे रही है.नकवी ने कहा है कि इस हॉट ने पिछले पांच साल में 5 लाख से ज्यादा भारतीय को कारीगरों, शिल्पकारों, पाक कला विशेषज्ञों को रोजगार के अवसर दिए हैं.

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को ऐलान किया है कि हुनर हाट को 25 सितंबर से शुरू किया जाएगा.इस बार की थीम लोकल से ग्लोबल होगी.लॉकडाउन 4.0 में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार उद्योगों नें धीरे-धीरे राहत दी दे रही है.नकवी ने कहा है कि इस हाट ने पिछले पांच साल में 5 लाख से ज्यादा भारतीय को कारीगरों, शिल्पकारों, पाक कला विशेषज्ञों को रोजगार के अवसर दिए हैं.

आपको बता दें, इस हुनर हॉट में हाथों से बने सामान काफी लोकप्रिय हुए है.नकवी ने एक ने बताया कि ‘हुनर हाट’ दुर्लभ स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पादों का एक विश्वसनीय ब्रांड बन गया है.उन्होंने बताया की इस कोरोनावायरस महामारी के कारण लगभग पांच महीनों के बाद हुनर हाट को खोला जाएगा.आखिरी बार हुनर हाट फरवरी 2020 में दिल्ली के इंडिया गेट के पास आयोजित किया गया था.इस हाट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिल्पकारों की तारीफ कर उनका हौसला बढ़ाया था.

आपको बता दें, देश के विभिन्न राज्यों में हुनर हाट का आयोजन किया जा चुका है.जिसमें देश के लाखों कारीगरों और शिल्पकारों को अपनी कलाकारी के साथ रोजगार के अवसर मिले है.इसके साथ ही स्थिति के थोड़ा सामान्य होते ही इस हुनर हाट का आयोजन चंडीगढ़, दिल्ली, प्रयागराज, भोपाल, जयपुर, हैदराबाद, मुंबई, गुरुग्राम, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, देहरादून, पटना, नागपुर, रायपुर, पुडुचेरी, अमृतसर, जम्मू, शिमला, गोवा, कोच्चि, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अजमेर, अहमदाबाद, इंदौर, रांची, लखनऊ आदि स्थानों पर “हुनर हाट” का आयोजन किया जाएगा

नकवी ने बताया है कि कोरोनावायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन में मिले समय का सदपयोग कर दस्तकारों, कारीगरों ने अगले “हुनर हाट” की उम्मीद में बड़ी तादाद में हस्तनिर्मित दुर्लभ स्वदेशी सामान तैयार किया है जिसे ये दस्तकार, कारीगर अगले “हुनर हाट” में प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए लाएंगे.उन्होंने बताया कि “हुनर हाट” में सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई, सेनिटाईज़ेशन, मास्क की विशेष व्यवस्था की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें