17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘उद्धव को थप्पड़’ मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे अरेस्ट, महाराष्ट्र में भिड़े शिवसेना-बीजेपी कार्यकर्ता

Union Minister Narayan Rane News महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ 'थप्‍पड़ संबंधी टिप्पणी' को लेकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की परेशानी बढ़ गई है. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की अग्रिम जमानत याचिका को रत्नागिरी कोर्ट द्वारा खारिज किये जाने के बाद पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया है.

Union Minister Narayan Rane News महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ ‘थप्‍पड़ संबंधी टिप्पणी’ को लेकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की परेशानी बढ़ गई है. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की अग्रिम जमानत याचिका को रत्नागिरी कोर्ट द्वारा खारिज किये जाने के बाद पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया है. नारायण राणे को अब स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा. बाद में रिमांड मिलने पर उन्हें नासिक लेकर जाया जाएगा.

इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के आपत्तिजनक बयान के मामले में तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए जाने के बाद शिवसेना और भाजपा के कार्यकर्ता मुंबई में आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच बात आगे बढ़ने पर पुलिस को लाठियां बरसानी पड़ी. जानकारी के मुताबिक, शिवसेना कार्यकर्ता नारायण राणे के घर तक मार्च निकाल रहे थे. तभी भाजपा के कार्यकर्ताओें के साथ भिड़ंत हो गई.

गिरफ्तारी को लेकर राणे ने कही ये बात

गिरफ्तारी की अटकलों के बीच नारायण राणे ने कहा कि मैंने कोई अपराध नहीं किया है. आप खबरों का सत्यापन कर उन्हें टीवी पर दिखाएं नहीं तो मैं आपके यानि मीडिया के खिलाफ मामला दर्ज कराऊंगा. कोई अपराध ना करने के बावजूद मीडिया में मेरी आसन्न गिरफ्तारी की अटकलें लगाई जा रही हैं. आपको क्या लगता है कि मैं कोई आम आदमी हूं. उन्होंने कहा कि उन्हें गिरफ्तारी को लेकर कोई सूचना नहीं मिली है और उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है.

20 सालों में पहली बार किसी केंद्रीय मंत्री को किया गया गिरफ्तार

नारायण राणे ने जुलाई माह में ही नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के मंत्री के रूप में पद संभाला है. नारायण राणे 20 साल में ऐसे पहले केंद्रीय मंत्री है, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी से संरक्षण संबंधी उनकी ओर से दाखिल की गई याचिका पर बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने तत्‍काल सुनवाई से इनकार कर दिया था. नारायण राणे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ अपनी टिप्पणी को लेकर दर्ज एफआईआर को चुनौती देते हुए मंगलवार को बॉम्‍बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर गिरफ्तारी से संरक्षण का अनुरोध किया था, लेकिन उन्‍होंने कोर्ट ने याचिका पर तत्‍काल सुनवाई से इनकार कर दिया.

बीजेपी ने दी ये प्रतिक्रिया

केंद्रीय मंत्री की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने कहा कि नारायण राणे का मामला गंभीर है. कुछ शब्द नारायण राणे ने प्रयोग किये होंगे, उससे बचा जा सकता है. संबित पात्रा ने कहा कि महाराष्ट्र में 42 में आए 27 ऐसे मंत्री है, जिन पर केस है. अनिल देशमुख पर 100 करोड़ वसूली का आरोप है क्या वे जेल में हैं और पुलिस उनको पूछती भी नहीं है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आज महाराष्ट्र में लोकतंत्र शर्मसार हुआ है. संजय राउत ने महिलाओं के खिलाए कई बयान दिए लेकिन कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई.

नारायण राणे ने क्या कहा था…

नरेंद्र मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री नारायण राणे ने रायगढ़ जिले में सोमवार को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कहा था, यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हुए हैं. भाषण के दौरान वह पीछे मुड़कर इस बारे में पूछताछ करते नजर आए थे. अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता. राणे के इस विवादित बयान के बाद शिवसेना की नासिक इकाई के प्रमुख ने साइबर पुलिस थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर नासिक में राणे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500, 505, 153-बी(1)(सी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.

शिवसेना में रह चुके हैं नारायण राणे

खास बात यह है कि एक समय नारायण राणे खुद शिवसेना में रह चुके हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके राणे पहले शिवसेना में थे. बाद में वे कांग्रेस में आ गये और फिर 2019 में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे.

Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की, अफगान संकट पर हुई चर्चा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel