Kisan Andolan News: देश में Ethanol से चलेंगे हवाई जहाज, इन किसानों को होगा डबल फायदा, नितिन गडकरी ने बाताया मोदी सरकार का मास्टर प्लान
Kisan Andolan, Farmers protest : केंद्रीय सड़क एंव परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने मंगलवार को किसान आंदोलन पर अपनी बात रखी और साथ ही में उन्होंंने कहा कि आने वाले समय में, हवाई जहाज इथेनॉल Ethanol से बने ईंधन पर चलेंगे और पैसा किसानों को जाएगा.
Kisan Andolan, Farmers protest: केंद्रीय सड़क एंव परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने मंगलवार को किसान आंदोलन पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि किसानों को तीनों कानूनों पर चर्चा करनी चाहिए, हमारे कृषि मंत्री इसके लिए तैयार हैं. कुछ तत्व ऐसे हैं जो इस आंदोलन का फायदा लेकर किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. किसान आंदोलन से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
Today, there's import of Rs 8 lakh crore crude oil in the country, Instead of this, we want to build Rs 2 lakh cr ethanol economy. At present, it's only Rs 20,000 cr. If it becomes Rs 2 lakh crore economy then Rs 1 lakh cr will go into pockets of farmers: Union Min Nitin Gadkari pic.twitter.com/OxZJI9kfwZ
— ANI (@ANI) December 15, 2020
न्यूज एजेन्सी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गांव, गरीब, मज़दूर, किसान के हितों के लिए समर्पित है, जो भी नए सुझाव वो(किसान) देंगे उसे स्वीकारने के लिए तैयार है. हमारी सरकार में किसानों के साथ कोई अन्याय नहीं होगा. मुझे नहीं लगता कि अन्ना हज़ारे किसान आंदोलन से जुड़ेगें, क्योंकि हमने किसानों का कोई अहित नहीं किया.
Also Read: कच्छ करेगा समंदर के पानी को मीठा और बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा सोलर एनर्जी प्लांट, PM मोदी का कार्यक्रम आज
देश में Ethanol से चलेंगे हवाई जहाज
नितिन गडकरी ने आने वाले समय में, हवाई जहाज इथेनॉल से बने ईंधन पर चलेंगे और पैसा किसानों को जाएगा. यह हमारा विजन और सपना है. हमारे देश में आठ लाख करोड़ के क्रूड ऑयल का आयात है, इसके बजाय हम दो लाख करोड़ की इथेनॉल की अर्थव्यवस्था बनाना चाहते हैं. अभी वो केवल 20,000 करोड़ की है. अगर ये दो लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था बनेगी तो एक लाख करोड़ किसानों की जेब में जाएंगे.आने वाले समय में, हवाई जहाज इथेनॉल से बने ईंधन पर चलेंगे और पैसा किसानों को जाएगा. यह हमारा विजन और सपना है.
उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक नेताओं का राजनीति करने का अधिकार है। सही बात राजनीतिक पार्टियां बताएं, किसान संगठन या किसान बताएं हम वो बदलाव करने के लिए तैयार हैं। इस विषय को सब राजनीति से दूर रखेंगे तो किसानों की भलाई होगी.