केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, जम्मू-कश्मीर में मई 2018 और जून 2021 के दौरान ढेर कर दिए गए 630 आतंकवादी

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री और राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद दिग्विजय सिंह की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर लगातार सीमा पार से समर्थित और वित्त पोषित आतंकवादियों की हिंसा का सामना कर रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2021 7:34 PM

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि जम्मू-कश्मीर में मई 2018 से जून 2021 के दौरान तकरीबन 630 आतंकवादी मारे गए. उन्होंने कहा कि इसी दौरान राज्य में आतंकियों के साथ करीब 400 एनकाउंटर हुए, जिसमें सुरक्षा बलों के करीब 85 जवान शहीद हो गए.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री और राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद दिग्विजय सिंह की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर लगातार सीमा पार से समर्थित और वित्त पोषित आतंकवादियों की हिंसा का सामना कर रहा है. अपने लिखित उत्तर में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मई 2018 से जून 2021 के दौरान हुए 400 मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों के 85 जवान शहीद हो गए और करीब 630 आतंकवादी ढेर कर दिए गए.

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने सुरक्षा मंत्र को मजबूत करने, राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ सख्त कानून लागू करने और आतंकी संगठनों की ओर से पेश की गई चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए घेराबंदी और तलाशी अभियान तेज किए गए. इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा बल के जवान आतंकियों को सहायता करने वालों पर कड़ी नजर रखने के साथ ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी करते हैं.

केंद्रीय मंत्री राय ने अपने उत्तर में आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में जून 2021 तक 664 बार युद्धविराम नियमों का उल्लंघन करते हुए सीमा पार से पाकिस्तान द्वारा गोलीबारी की गई. उन्होंने कहा कि मार्च के दौरान जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से गोलीबारी या युद्धविराम नियमों के उल्लंघन करने की कोई रिपोर्ट नहीं है. इसके साथ ही डीएमके की सांसद तिरुची शिवा की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में अवैध गतिविधि रोकथाम कानून (यूएपीए) के तहत करीब 1948 लोगों को गिरफ्तार किया गया और करीब 34 लोगों को दोषी करार दिया गया.

Also Read: जम्मू-कश्मीर : मारा गया पुलवामा हमले में शामिल जैश-ए-मोहम्मद का टॉप आतंकी, एक साथी भी ढेर

Next Article

Exit mobile version