22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद नाइक कोरोना पॉजिटिव, होम आइसोलेशन पर गये

Union Minister of State for AYUSH, Shripad Y Naik, coronavirus positive, home isolation देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ते जा रहा है. इस बीच केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद नाइक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है. उन्होंने बताया, कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें वो पॉजिटिव पाये गये हैं. पॉजिटिव पाये जाने के बाद वो होम आइसोलेशन में चले गये हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जो लोग पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आये हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे खुद जांच करवाएं और आवश्यक सावधानी बरतें.

नयी दिल्ली : देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ते जा रहा है. इस बीच केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद नाइक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है. उन्होंने बताया, कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें वो पॉजिटिव पाये गये हैं. पॉजिटिव पाये जाने के बाद वो होम आइसोलेशन में चले गये हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जो लोग पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आये हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे खुद जांच करवाएं और आवश्यक सावधानी बरतें.

इससे पहले केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं, जिनकी इलाज अभी चल रही है. दोनों केंद्रीय मंत्री मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं.

प्रधान पिछले सप्ताह गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे. इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैय्या और तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित जैसे बड़े नाम भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 60,963 नये मामले सामने आये, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23 लाख के पार हो गई हैं. देश में 16,39,599 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23,29,638 हो गए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 834 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 46,091 हो गई.

Also Read: रूसी कोरोना वैक्सीन को झटका, WHO ने मांगा प्रूफ, अमेरिका को भी संदेह

देश में मृत्युदर कम होकर 1.98 प्रतिशत हो गई है. देश में इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित 6,43,948 लोगों, यानी अब तक संक्रमित पाए गए लोगों में से 27.64 प्रतिशत लोगों का उपचार चल रहा है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार हो गई थी.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें