Adani Row: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, अडाणी स्टॉक क्रैश से सरकार का कोई लेना देना नहीं
Adani Row: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि अडानी स्टॉक क्रैश से सरकार का कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई और मुद्दा नहीं है.
Adani Row: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को कहा कि अडानी स्टॉक क्रैश से सरकार का कोई लेना देना नहीं है. प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा प्राथमिकता रहती है. विपक्ष के पास कोई और मुद्दा नहीं है. बताते चलें कि लोकसभा में शुक्रवार को कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने अडाणी समूह से जुड़े मामले को लेकर भारी हंगामा किया. विपक्षी सदस्यों के शोर शराबे के कारण सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी.
अडाणी मामले में जांच के लिए जेपीसी गठित करने की मांग
लोकसभा की बैठक एक बार के स्थगन के बाद अपराह्न दो बजे शुरू हुई तो कांग्रेस, द्रमुक समेत विपक्षी दलों के सदस्य आसन के पास आकर नारेबाजी करने लगे. विपक्षी सदस्य अडाणी समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट और उससे संबंधित घटनाक्रम पर जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (JPC) गठित करने और इस मुद्दे पर संसद में चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं. हंगामा नहीं थमने पर उन्होंने कुछ ही मिनट बाद कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी.
राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित
वहीं, अडाणी मामले को लेकर राज्यसभा में भी विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. इसके कारण, राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार 6 फरवरी सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित की गई. इससे पहले, बृहस्पतिवार को भी कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने अडाणी समूह से जुड़े मामले पर चर्चा कराने और जेपीसी की मांग करते हुए नारेबाजी की थी जिस वजह से सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी.
अदाणी गुप के शेयरों में लगातार गिरावट जारी
गौरतलब है कि अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने उद्योगपति गौतम अदाणी की अगुवाई वाले समूह पर खुले तौर पर शेयरों में गड़बड़ी और लेखा धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप लगाया गया है. कंपनी के इस आरोप के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है. इन सबके बीच, फिच रेटिंग्स ने शुक्रवार को कहा कि अदाणी समूह पर कदाचार का आरोप लगाने वाली शॉर्ट सेलर की रिपोर्ट की पृष्ठभूमि में अदाणी समूह की कंपनियों और उनकी प्रतिभूतियों की रेटिंग पर तत्काल कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.