16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुजारी को जिंदा जलाने के मामले में राजनीतिक दौरों पर जाने के बजाय राजस्थान के मुद्दों पर संज्ञान ले राहुल गांधी : प्रकाश जावड़ेकर

नयी दिल्ली : राजस्थान के करौली जिले में भूमि विवाद में एक पुजारी को जलाने की घटना पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर कहा है कि घटना के प्रमुख आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.

नयी दिल्ली : राजस्थान के करौली जिले में भूमि विवाद में एक पुजारी को जलाने की घटना पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर कहा है कि घटना के प्रमुख आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा है कि ”राजस्थान के करौली जिले में भूमि विवाद में एक मंदिर के पुजारी को गुंडों ने जिंदा जला दिया गया, जो मंदिर से जुड़ी जमीन पर कब्जा करना चाहते थे. राजस्थान के सभी हिस्सों से बलात्कार की घटनाएं दर्ज की जा रही हैं.” साथ ही कहा है कि ”कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राजनीतिक दौरों पर जाने के बजाय इन मुद्दों पर संज्ञान लेना चाहिए. उन्हें या तो राजस्थान सरकार से इस्तीफा देने के लिए कहना चाहिए या इसकी बेहतरी के लिए प्रयास करने चाहिए. उन्हें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.”

वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि ”सपोटरा, करौली में बाबूलाल वैष्णव जी की हत्या अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है. सभ्य समाज में ऐसे कृत्य का कोई स्थान नहीं है. प्रदेश सरकार इस दुखद समय में शोकाकुल परिजनों के साथ है. घटना के प्रमुख आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं कार्रवाई जारी है. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.”

मालूम हो कि राजस्थान के करौली जिले में भूमि विवाद में एक पुजारी बाबूलाल वैष्णव को कथित तौर पर आग लगा दी गयी थी. एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान पुजारी की गुरुवार को मौत हो गयी थी. पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य आरोपितों की तलाश जारी है.

करौली के पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के अनुसार, ”घायल पुजारी के बयानों पर भादसं की धारा 307 में मामला दर्ज किया गया था. पुजारी की गुरुवार को मौत हो जाने के बाद मामले में भादसं की धारा-302 को भी जोड़ दिया गया है. वारदात के मुख्य आरोपित कैलाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया है.”

इधर, राजस्थान के बाड़मेर में पंचायत चुनाव में मतदान के लिए परिजनों के जाने के बाद एक नाबालिग को बाइक पर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. बाद में पीड़िता के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. वहीं, पुलिस ने मामले में गुरुवार को एक आरोपित को गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें