नयी दिल्ली : अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को कांग्रेस पर हमला बोला है. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने पार्टी पर बड़ा आरोप भी लगाया है.
Whenever you think of a kickback in a military deal of defence, you think of some Congress leaders. There is no work without kickback. ‘No deal without a deal, no contract without a cut’ for Congress leaders: Union Minister Ravi Shankar Prasad on AugustaWestland VVIP chopper case pic.twitter.com/DiAW0S8318
— ANI (@ANI) November 17, 2020
केंद्रीय कानून मंत्री सह भारतीय जनता पार्टी के नेता रविशंकर प्रसाद ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हैलीकॉप्टर घोटाला मामले में कांग्रेसी नेताओं के नाम आने को लेकर पार्टी से अपना पक्ष स्पष्ट करने को कहा है.
नयी दिल्ली में मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि घोटाले के आरोपितों ने कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं का नाम लिया है. भाजपा इस गंभीर मुद्दे पर कांग्रेस से चुप्पी तोड़ने की मांग करती है.
केंद्रीय मंत्री सह भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए आरोप लगाया कि उनके नेताओं की यह नीति रही है कि कोई भी सौदा या अनुबंध बिना कमीशन के ना हो.
उन्होंने कहा कि जब भी आप रक्षा के सैन्य सौदे में दलाली की बारे में सोचते हैं, तो आप कांग्रेस के कुछ नेताओं के बारे में सोचते हैं. कांग्रेस नेताओं के लिए ”बिना सौदे का सौदा नहीं, बिना कमीशन के अनुबंध नहीं” होता है.