कांग्रेस शासन में नयी दिल्ली स्टेशन को लेकर RFP घोषित हुआ, क्या राहुल की मां देश बेचना चाहती थीं: स्मृति ईरानी

National Politics Latest Updates केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) के मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा देश की संपत्ति बेचने के आरोपों पर पलटवार करते हुए जोरदार हमला बोला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2021 7:23 PM

National Politics Latest Updates केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) के मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा देश की संपत्ति बेचने के आरोप पर पलटवार करते हुए जोरदार हमला बोला है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा अमेठी से भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा है कि 2008 में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) के संदर्भ में एक आरएफपी (RFP) तब घोषित हुआ था, जब केंद्र में कांग्रेस (Congress) की सरकार थी. सवाल करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि क्या राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का ये आरोप है कि जिस सरकार की मुखिया उनकी माता जी (Sonia Gandhi) थी, वे सरकार देश बेचने का दुस्साहस कर रही थी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला जारी रखते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि पारदर्शिता के साथ जिस सरकार (Modi Government) ने राष्ट्र की तिजोरी को भरने का काम किया और कांग्रेस के लुटेरों से सुरक्षित किया उस सरकार पर छींटाकशी करने का राहुल गांधी का प्रयास है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कल यानि सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (India Finance Minister Nirmala Sitaraman) द्वारा जो घोषणा हुई, उसमें स्पष्ट कहा गया कि सरकार अपनी ऑनरशिप रिटेन करेगी और मॉनिटराइजेशन की प्रक्रिया में सरकार की ऑनरशिप को मेंटेन करने के साथ-साथ ये भी चिन्हित किया गया कि सभी राज्य अपने नोडल ऑफिसर इस प्रक्रिया के लिए घोषित करेंगे.

Also Read: 70 साल में देश में बनी पूंजी को वित्त मंत्री ने लिया बेचने का फैसला, मतलब PM ने सब कुछ बेच दिया : राहुल गांधी

Next Article

Exit mobile version