Loading election data...

मोदी मंत्रिमंडल में बंगाल के नवनियुक्त 4 नए मंत्री निकालेंगे शहीद यात्रा, जानें क्या है बीजेपी की प्लानिंग

West Bengal News केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के दौरान बंगाल के चार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसदों को राज्य मंत्री बनाया गया है. मोदी सरकार में शामिल चारों नए मंत्री पश्चिम बंगाल में शहीद यात्रा (Shahid Yatra) निकालेंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने इस बारे में जानकारी दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2021 4:48 PM

Post Poll Violence In West Bengal केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के दौरान बंगाल के चार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसदों को राज्य मंत्री बनाया गया है. अब मोदी सरकार में शामिल चारों नए मंत्री पश्चिम बंगाल में शहीद यात्रा (Shahid Yatra) निकालेंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने इस बारे में जानकारी दी है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि पश्चिम बंगाल के नवनियुक्त सभी चार केंद्रीय मंत्री प्रदेश में शहीद यात्रा निकालेंगे. इस दौरान वे चुनाव बाद हुई राजनीतिक हिंसा में मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं के परिवार के सदस्यों से मिलेंगे. मालूम हो कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा में भाजपा के 55 कार्यकर्ता मारे गए थे.

बताया जा रहा है कि बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के शहीद परिवारों के घर चारों केंद्रीय मंत्री जाएंगे और उन्हें यह आश्वास्त करेंगे कि भाजपा उनके साथ है. वहीं, भाजपा इस यात्रा के जरिए लोगों को बताएगी कि मोदी मंत्रिमंडल में समाज के हर वर्ग को प्रतिनिधित्व मिला है और जमीन से जुड़े सांसदों को मंत्रिमंडल में जिम्मेदारी दी गई है. यात्रा के दौरान भाजपा अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने के साथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी लोगों को अवगत कराएगी.

Also Read: काबुल के करीब पहुंचा तालिबान, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने देश को किया संबोधित, कही ये बात

Next Article

Exit mobile version