मोदी मंत्रिमंडल में बंगाल के नवनियुक्त 4 नए मंत्री निकालेंगे शहीद यात्रा, जानें क्या है बीजेपी की प्लानिंग
West Bengal News केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के दौरान बंगाल के चार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसदों को राज्य मंत्री बनाया गया है. मोदी सरकार में शामिल चारों नए मंत्री पश्चिम बंगाल में शहीद यात्रा (Shahid Yatra) निकालेंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने इस बारे में जानकारी दी है.
Post Poll Violence In West Bengal केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के दौरान बंगाल के चार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसदों को राज्य मंत्री बनाया गया है. अब मोदी सरकार में शामिल चारों नए मंत्री पश्चिम बंगाल में शहीद यात्रा (Shahid Yatra) निकालेंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने इस बारे में जानकारी दी है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि पश्चिम बंगाल के नवनियुक्त सभी चार केंद्रीय मंत्री प्रदेश में शहीद यात्रा निकालेंगे. इस दौरान वे चुनाव बाद हुई राजनीतिक हिंसा में मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं के परिवार के सदस्यों से मिलेंगे. मालूम हो कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा में भाजपा के 55 कार्यकर्ता मारे गए थे.
The newly appointed four Union ministers from West Bengal will take out Shahid Yatra in the state. They'll meet families of BJP workers killed in political violence here. 55 BJP workers were killed in post-poll violence in the state: West Bengal BJP President Dilip Ghosh pic.twitter.com/GxX5a9jbhE
— ANI (@ANI) August 14, 2021
बताया जा रहा है कि बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के शहीद परिवारों के घर चारों केंद्रीय मंत्री जाएंगे और उन्हें यह आश्वास्त करेंगे कि भाजपा उनके साथ है. वहीं, भाजपा इस यात्रा के जरिए लोगों को बताएगी कि मोदी मंत्रिमंडल में समाज के हर वर्ग को प्रतिनिधित्व मिला है और जमीन से जुड़े सांसदों को मंत्रिमंडल में जिम्मेदारी दी गई है. यात्रा के दौरान भाजपा अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने के साथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी लोगों को अवगत कराएगी.
Also Read: काबुल के करीब पहुंचा तालिबान, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने देश को किया संबोधित, कही ये बात