13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष के रविंदर रैना के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह एवं राम माधव हुए सेल्फ क्वरेंटाइन

पीएमओ के राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने खुद को सेल्फ क्वरेंटाइन कर लिया है. केंद्रीय राज्य मंत्री ने ट्विटर के द्वारा लोगों को ये बताया है, कि वे खुद को सेल्फ क्वरेंटाइन कर रहे हैं. डा. जितेंद्र सिंह ने भी ट्वीट करते हुए कहा,"12 जुलाई को श्रीनगर से बांदीपोरा तक हमारे साथ आए जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना के कोरोना पॉजिटिव टेस्ट के बारे में खबर मिलने के बाद, आज शाम 4 बजे से मैंने खुद के सेल्फ-क्वॉरंटाइन कर लिया है."

पीएमओ के राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने खुद को सेल्फ क्वरेंटाइन कर लिया है. केंद्रीय राज्य मंत्री ने ट्विटर के द्वारा लोगों को ये बताया है, कि वे खुद को सेल्फ क्वरेंटाइन कर रहे हैं. डा. जितेंद्र सिंह ने भी ट्वीट करते हुए कहा,”12 जुलाई को श्रीनगर से बांदीपोरा तक हमारे साथ आए जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना के कोरोना पॉजिटिव टेस्ट के बारे में खबर मिलने के बाद, आज शाम 4 बजे से मैंने खुद के सेल्फ-क्वॉरंटाइन कर लिया है.”

इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सदस्य राम माधव ने भी ट्वीट करके खुद को सेल्फ क्वरेंटाइन करने की बाच बताई है. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से लिखा है. मैं कुछ दिनों के लिए खुद को सेल्फ क्वरेंटाइन कर रहा हूं क्योंकि मेरे सहयोगी एवं जम्मू कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना को आज कोरोना परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया है.मैं उनके साथ श्रीनगर में 48 घंटे पहले था.मैंने पिछले 2 हफ्तों में यात्रा के दौरान कोरोना के लिए 4 बार परीक्षण किया. फिर भी मुझे अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सावधानी बरतते हुए हाथ बढ़ाया गया है.

खबर है कि जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष के रविंदर रैना के साथ पीएमओ के राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सदस्य राम माधव ने श्रीनगर से बांदीपोरा तक एक साथ यात्रा की थी, रविंदर रैना को मंगलवार को कोविड-19 के पर के लिए सकारात्मक परीक्षण किया और उन्हें रियासी जिले के कटरा शहर में नारायण अस्पताल में अलगाव के तहत रखा गया है. रविंद्र रैना ने ट्वीट में कहा,”नमस्कार दोस्तों, दहशतगर्दों के ज़रिए बानडीपुरा मे भाजपा लीडर श्रीमान वसीम बारी, श्री उमर सुलतान और उनके पिता की हत्या बाद मैं 5 दिनों तक कश्मीर/बानडीपुरा में रहा. आज मुझे हल्का सा बुखार था, टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट में COVID 19+ आई है, No other Symptoms. जय माता दी.”

देश कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ते हुए 9 लाख के पार पहुंच चुकी है. पिछले 4 दिनों में ही कोविड-19 के लाख से अधिक मामले सामने आये हैं. कोरोना की रफ्तार ने अब डराना शुरू कर दिया है. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में तेजी से सुधार हो रहा है. जुलाई तक रिकवरी रेट 63 प्रतिशत के करीब पहुंच चुका है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के OSD राजेश भूषण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारत में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर कोरोना मामलों की संख्या 657 हैं. हम दुनिया के उन देशों में से हैं जिनमें प्रति 10 लाख जनसंख्या पर COVID के मामले सबसे कम हैं. उन्होंने बताया, भारत में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर कोरोना के कारण होने वाली मौंतों की संख्या 17.2 है, जबकि दूसरे देशों में यह भारत से 35 गुणा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel