नयी दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाद एक और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं. उन्होंने खुद इसकी जानकारी ट्वीट कर दी. धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर बताया, कोविड – 19 के लक्ष्ण दिखाई देने के बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें वो पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने ट्वीट में बताया कि वो पॉजिटिव पाये जाने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं और स्वस्थ्य हैं.
बताया जा रहा है कि पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहीं अमित शाह को भी भर्ती कराया गया है.
गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए थे. उन्होंने खुद बताया था कि वो कोरोना संक्रमित हो गये हैं. उन्होंने ट्वीट किया और बताया, वो कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं और डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हैं.
शाह इस महामारी की चपेट में आए केंद्रीय मंत्रिमंडल के पहले मंत्री हैं. दूसरे नंबर पर प्रधान आ गये हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वासपात्र शाह (55) ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी. उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया, कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने जांच करवायी और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. गृह मंत्री ने बीते कुछ दिनों के दौरान अपने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना वायरस की जांच कराने और पृथक-वास में रहने का अनुरोध किया था.
Union Minister Dharmendra Pradhan tests positive for #COVID19. He is admitted at a hospital. pic.twitter.com/hlvHft8ex5
— ANI (@ANI) August 4, 2020
गृह मंत्री नियमित रूप से नॉर्थ ब्लॉक स्थित अपने कार्यालय जा रहे थे और इसके अलावा वो घर से भी काम कर रहे थे. शाह शनिवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में आखिरी बार सार्वजनिक तौर पर किसी कार्यक्रम में शामिल हुए थे जब उन्होंने बाल गंगाधर तिलक की 100वीं पुण्यतिथि पर एक वेबिनार को संबोधित किया था. इस दौरान वहां करीब 50 लोग उपस्थित थे.
गौरतलब है कि देश में कोरोना का कहर जारी है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 52,050 नये मरीज सामने आये, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 18,55,745 हो गई. देश में अब तक 12,30,509 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 5,86,298 मरीजों का इलाज चल रहा है.
Posted By – Arbind Kumar Mishra