सड़क हादसे में श्रीपद नाइक के घायल होने के बाद आयुष मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार खेल मंत्री किरण रिजिजू को सौंपा गया

Modi Cabinet सड़क हादसे में बीते दिनों घायल हुए केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक की सेहत में लगातार सुधार होने की खबर मिल रही है. वहीं, केंद्र सरकार ने श्रीपद नाइक की गैरमौजूदगी में आयुष मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार खेल मंत्री किरण रिजिजू को सौंपने का निर्णय लिया है. बता दें कि केंद्रीय रक्षा राज्य और आयुष मंत्री श्रीपद नाइक कर्नाटक से लौटते समय 11 जनवरी को उत्तर कन्नड़ा के अंकोला के पास एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. इस हादसे में उनकी पत्नी की मौत हो गयी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2021 10:15 PM
an image

Modi Cabinet सड़क हादसे में बीते दिनों घायल हुए केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक की सेहत में लगातार सुधार होने की खबर मिल रही है. वहीं, केंद्र सरकार ने श्रीपद नाइक की गैरमौजूदगी में आयुष मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार खेल मंत्री किरण रिजिजू को सौंपने का निर्णय लिया है. बता दें कि केंद्रीय रक्षा राज्य और आयुष मंत्री श्रीपद नाइक कर्नाटक से लौटते समय 11 जनवरी को उत्तर कन्नड़ा के अंकोला के पास एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. इस हादसे में उनकी पत्नी की मौत हो गयी थी.

श्रीपद नाइक गोवा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद है. सड़क हादसे में श्रीपद नाइक के घायल होने के बाद अब केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू को आयुष मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. श्रीपद नाइक का उपचार गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में चल रहा है. मेडिकल बुलेटिन में बताया गया था उनके घाव पहले से बेहतर हैं और अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं. उन्हें अब तरल आहार देना शुरू किया गया है. मीडिया रिपोर्ट में डॉक्टरों के हवाले से बताया गया है कि श्रीपद नाइक का रक्तचाप, पल्सरेट और ऑक्सीजन स्तर सहित सभी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मानक सामान्य सीमा के भीतर हैं.

भाजपा में किरण रिजिजू अरुणाचल प्रदेश की राजनीति का एक अहम चेहरा हैं. 19 नवंबर 1971 में जन्मे किरण रिजिजू का जन्म अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग के नफरा जिले में हुआ था. इनके पिता का नाम श्री रिनचिन खारू और माता का नाम श्रीमती चिरई रिजिजू है. उन्होंने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से बीए और एलएलबी की शिक्षा ग्रहण की है. 2004 में वह पहली बार 14वीं लोकसभा के सांसद के रूप में चुने गए. 2014 में दूसरी बार 16वीं लोकसभा के सदस्य बने.

Also Read: Coronavirus Pandemic : लक्षद्वीप में सामने आया कोरोना संक्रमण का पहला मामला, संपर्क में आने वाले 14 लोग मिले पॉजिटिव

Upload By Samir Kumar

Exit mobile version