देश में कोरोना महामारी के कारण होटल और रेस्टोरेंट कारोबार को बड़ा झटका लगा है. करीब 6 महीने तक कोरोना वायरस के कारण होटल-स्टोरेंट बंद रहे. हालांकि अब सरकार ने अनलॉक के तहत सभी को दोबारा खोलने के आदेश दे दिये हैं. जिसके बाद धीरे-धीरे होटल कारोबार ने रफ्तार पकड़ा शुरू कर दिया है.
इधर पुणे से एक अनोखी खबर सामने आ रही है, जहां एक रेस्टोरेंट मालिक ने अपने यहां ग्राहकों को बुलाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. रेंस्टोरेंट मालिक ने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है. रेस्टोरेंट मालिक ने ग्राहकों के लिए विशेष प्रकार की थाली तैयार की है. जिसे खाने के बाद ग्राहकों को अनोखा उपहार दिया जा रहा है.
दरअसल पुणे के वडगांव मावाल स्थित शिवराज रेस्टोरेंट के मालिक अतुल वाईकर ने ग्राहकों के लिए एक अनोखी योजना की शुरुआत की है. जिसके तहत अगर कोई ग्राहक उनके रेस्टोरेंट में तैयार की गयी स्पेशल मांसाहारी थाली को पूरा खा जाएगा, तो उसे दो लाख रुपए की कीमत की रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक उपहार में दी जाएगी.
क्या है थाली में
बताया जा रहा है कि स्पेशल मांसाहारी थाली 2500 रुपये की है. थाली में मटन और मछली के अलग-अलग 12 व्यंजन शामिल हैं. थाली का वजन करीब 4 किलो बताया जा रहा है.
ये है शर्त
रेस्टोरेंट मालिक ने थाली खाने के लिए कुछ शर्तें भी रखी है. शर्त के अनुसार ग्राहक को अकेले ही पूरी थाली का खाना खाना होगा. दूसरी शर्त है कि पूरी थाली 60 मिनट के अंदर खत्म करनी होगी.
मेन्यू कार्ड में कॉन्टेस्ट का जिक्र
बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट मालिक ने ग्राहकों की जानकारी के लिए अपने मेन्यू कार्ड में इस कॉन्टेस्ट का जिक्र कर दिया है. साथ ही अपने रेस्टोरेंट के बाहर पांच 5 नयी रॉयल एंफील्ड बाइक भी खड़ी कर रखा है.
अब तक एक ग्राहक ने जीती है बुलेट
रेस्टोरेंट मालिक के अनुसार अब तक एक ग्राहक ने इस प्रतियोगिता को जीत लिया है. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र सोलापुर के रहने वाले सोमनाथ पवार ने एक घंटे से भी काम समय में पूरी थाली खा ली और बुलेट जीत लिया.
Posted By – Arbind kumar mishra