Unlock 3.0: लोगों और सामानों के आवागमन पर न लगाएं पाबंदी, केंद्र ने राज्यों को लिखी चिट्ठी

नयी दिल्ली : केंद्र ने सभी राज्यों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) में ढील की मौजूदा प्रक्रिया के दौरान किसी राज्य के भीतर तथा एक राज्य से दूसरे राज्य में व्यक्तियों और सामान के आवागमन पर कोई पाबंदी नहीं होनी चाहिए. सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को भेजे गये पत्र में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला (Union Home Secretary Ajay Bhalla) ने कहा है कि ऐसी खबरें मिली हैं कि विभिन्न जिलों और राज्यों द्वारा स्थानीय स्तर पर आवाजाही पर पाबंदी लगाई जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2020 6:29 PM

नयी दिल्ली : केंद्र ने सभी राज्यों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) में ढील की मौजूदा प्रक्रिया के दौरान किसी राज्य के भीतर तथा एक राज्य से दूसरे राज्य में व्यक्तियों और सामान के आवागमन पर कोई पाबंदी नहीं होनी चाहिए. सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को भेजे गये पत्र में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला (Union Home Secretary Ajay Bhalla) ने कहा है कि ऐसी खबरें मिली हैं कि विभिन्न जिलों और राज्यों द्वारा स्थानीय स्तर पर आवाजाही पर पाबंदी लगाई जा रही है.

‘अनलॉक-3′ के दिशा-निर्देशों की ओर ध्यान दिलाते हुए भल्ला ने कहा कि ऐसी पाबंदियों से माल और सेवाओं के अंतरराज्यीय आवागमन में दिक्कतें पैदा होती हैं और इससे आपूर्ति श्रृंखला पर असर पड़ता है. इस वजह से आर्थिक गतिविधि या रोजगार में अवरोध पैदा होता है.

उन्होंने पत्र में कहा कि ‘अनलॉक’ के दिशा-निर्देशों में साफ तौर पर कहा गया है कि व्यक्तियों या सामान के अंतरराज्यीय और राज्यों के भीतर आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होना चाहिए. दिशा-निर्देशों में यह भी कहा गया है कि पड़ोसी देशों के साथ समझौते के तहत सीमा पार व्यापार के लिए व्यक्तियों या सामान के आवागमन के वास्ते अलग से अनुमति, मंजूरी या ई-परमिट की जरूरत नहीं होगी.

Also Read: Corona Vaccine : देश में कोरोना वैक्सीन पर चल रहे काम पर सरकार ने दी जानकारी, इस फेज में पहुंचा ट्रायल

गृह सचिव ने कहा कि ऐसे प्रतिबंध आपदा प्रबंधन कानून 2005 के प्रावधानों के तहत गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के समान हैं. पत्र में आग्रह किया गया है कि पाबंदी नहीं लगाई जानी चाहिए और ‘अनलॉक’ संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी. बाद में इसे 31 मई तक बढ़ाया गया. इसके बाद देशभर में औद्योगिक गतिविधियों और कार्यालयों को खोलने के साथ एक जून से ‘अनलॉक’ की प्रक्रिया शुरू हुई थी.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Next Article

Exit mobile version