11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Unlock 4.0 में मेट्रो, मॉल खुल सकते हैं, क्या स्कूल भी खुलेंगे? जानिए अबतक क्या है अपडेट

नयी दिल्ली : कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) को लेकर जारी लॉकडाउन के बाद देश में अनलॉक की प्रकिया जारी है. इसी प्रक्रिया के तहत अनलॉक-4 (Unlock 4) के बारे में जल्द ही गृह मंत्रालय गाइडलाइंस (Unlock 4 Guidelines) जारी कर सकता है. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है अनलॉक-4 में भी सरकार स्कूल (school reopening), कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला कर सकती है. कई परीक्षाओं के लिए मंजूरी मिलने के बाद से कयास लगाये जा रहे थे कि जल्द ही शिक्षण संस्थानों और स्कूल-कॉलेजों को भी खोला जा सकता है.

नयी दिल्ली : कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) को लेकर जारी लॉकडाउन के बाद देश में अनलॉक की प्रकिया जारी है. इसी प्रक्रिया के तहत अनलॉक-4 (Unlock 4) के बारे में जल्द ही गृह मंत्रालय गाइडलाइंस (Unlock 4 Guidelines) जारी कर सकता है. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है अनलॉक-4 में भी सरकार स्कूल, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला कर सकती है. कई परीक्षाओं के लिए मंजूरी मिलने के बाद से कयास लगाये जा रहे थे कि जल्द ही शिक्षण संस्थानों और स्कूल-कॉलेजों को भी खोला जा सकता है.

लेकिन सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर मिली है कि अनलॉक के इस चरण में भी सरकार ने स्कूल कॉलेजों को खोलने की मंजूरी नहीं दी है. इसके बाद इन अटकलों पर विराम लग गया है. यह भी कहा जा रहा है कि अनलॉक-4 के दौरान कई बड़े शहरों में मेट्रो सेवाओं को शुरू किया जा सकता है. जल्द ही गृह मंत्रालय विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर सकता है.

आपको बता दें कि अनलॉक-3 में सरकार ने कई बातों में छूट दी थी. नाइट कर्फ्यू भी हटा लिया गया था. अनलॉक का यह चरण 31 अगस्त को समाप्त हो रहा है. इस चरण में भी सरकार ने स्कूल-कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों को खोलने का आदेश नहीं दिया था. साथ ही बड़े मॉल और सिनेमा हॉल को भी छूट के दायरे से बाहर रखा गया था. वहीं सरकार ने सीमित संख्या में स्पेशल ट्रेनों का परिचालन और घरेलू उड़ानों को मंजूरी दी थी.

Also Read: Corona को मात देने वाले मरीजों में दिख रहा ये साइड इफेक्ट, जानें क्या है सच्चाई

अनलॉक-4 में भी सामान्य रेल सेवा और बस सेवा के शुरू होने के कम ही आसार नजर आ रहे हैं. वहीं इंटरनेशनल उड़ानों को भी मंजूरी मिलने की उम्मीद न के बराबर है. अनलॉक-3 में कुछ शर्तों के साथ जिम, फिटनेस सेंटर और योग संस्थान खोलने की मंजूरी दी गयी थी. वहीं, कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक लॉकडाउन लगाने का भी आदेश दिया गया था.

बार में भी काउंटर से शराब बेचने की मिल सकती है मंजूरी

एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि बारों को भी अपने काउंटर पर शराब बेचने की अनुमति दी जा सकती है लेकिन यह इजाजत ग्राहकों द्वारा उसे घर लाने के लिए होगी. अब तक बारों को खुलने की अनुमति नहीं दी गयी है. अनलॉक 4 की जब शुरुआत होगी तब एक सितंबर से मेट्रो रेल सेवाओं को परिचालन की अनुमति दी जा सकती है. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मार्च में मेट्रो सेवाएं निलंबित कर दी गयी थी. इस महामारी की वजह से देश में अब तक 31 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें