नयी दिल्ली : देश में कोरोना का संक्रमण अपने चरम पर है. रोजाना रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड- 19 के 78,512 नये मामले सामने आने के बाद सोमवार को देश में संक्रमण के मामले 36 लाख पार कर गए. इधर केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 की घोषणा भी कर दी है. जिसमें छूट का दायर और बढ़ा दिया गया है. इस बीच नागरिक विमानन महानिदेशालय ने भी अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को लेकर बढ़ी घोषणा कर दी है.
नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सोमवार को कहा कि सभी निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें 30 सितम्बर तक निलंबित रहेंगी. डीजीसीए ने एक परिपत्र में कहा, हालांकि, सक्षम प्राधिकारियों द्वारा कुछ चुनिंदा मार्गों पर मामलों के आधार पर अंतरराष्ट्रीय निर्धारित उड़ानों को अनुमति दी जा सकती है.
Ban on international commercial passenger flights to and from India extended till 30th September, barring exceptions mentioned by the government pic.twitter.com/vbvRZSTJsr
— ANI (@ANI) August 31, 2020
कोरोना वायरस के मद्देनजर भारत में 23 मार्च से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें निलंबित हैं. इस बीच, मई से वंदे भारत मिशन और जुलाई से अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय ‘एयर बबल’ व्यवस्था के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें चलाई गईं. परिपत्र में कहा गया कि निलंबन से अंतरराष्ट्रीय ‘ऑल-कार्गो’ संचालन और डीजीसीए द्वारा अधिकृत विशेष विमानों का संचालन प्रभावित नहीं होगा.
Also Read: कोरोना के कारण अब अगले 4 दिन बैंक और एटीएम में नए नोट की होगी किल्लत! ये है कारण
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 78,512 नये मामले सामने आये हैं, जिससे देश में संक्रमण के मामले 36 लाख पार कर गए. वहीं, 27,74,801 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर 76.62 प्रतिशत हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में वायरस से 971 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 64,469 हो गई.
मंत्रालय के अनुसार देश में अभी कोरोना वायरस से संक्रमित 7,81,975 मरीजों का इलाज जारी है जबकि 27,74,801 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में कोविड-19 के अभी तक कुल 36,21,245 मामले सामने आए हैं. देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 76.62 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर गिरकर 1.78 प्रतिशत हो गई.
मंत्रालय के अनुसार केवल पिछले आठ दिनों में करीब पांच लाख लोग ठीक हुए है. इससे पहले इतने लोग क्रमश: 10 और नौ दिन में ठीक हुए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार भारत में अभी तक कुल 4,23,07,914 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई है, जिसमें से 8,46,278 नमूनों की जांच रविवार को की गई. आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 971 लोगों की मौत हुई उनमें से सबसे अधिक 296 लोग महाराष्ट्र के थे.
Posted By – Arbind Kumar Mishra