Unlock 5.0 Guidelines में क्या सिनेमाहॉल और मॉल को मिलेगी इजाजत? जानें किन-किन राज्यों में क्या सब खुलने के हैं आसार

unlock 5 guidelines, bihar and jharkhand, cinema and school reopening : कोरोना के बढ़ते संक्रमण और त्योहारी सीजन के बीच आज केंद्रीय गृह मंत्रालय अनलॉक 5.0 को लेकर गाइडलाइंस जारी करेगी. माना जा रहा है कि गाइडलाइंस में मंत्रालय द्वारा सिनेमा हॉल खोलने की इजाजत मिल सकती है. वहीं स्कूल और कॉलेज को पूर्ण रूप समय खोलने पर भी फैसला किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2020 9:59 AM
an image

Coronavirus news : कोरोना के बढ़ते संक्रमण और त्योहारी सीजन के बीच आज केंद्रीय गृह मंत्रालय अनलॉक 5.0 को लेकर गाइडलाइंस जारी करेगी. माना जा रहा है कि गाइडलाइंस में मंत्रालय द्वारा सिनेमा हॉल खोलने की इजाजत मिल सकती है. वहीं स्कूल और कॉलेज को पूर्ण रूप समय खोलने पर भी फैसला किया जा सकता है.

वहीं पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी ने ऐलान करते हुए कहा कि 1 अक्टूबर से राज्य भर में मल्टीप्लेक्स, थियेटर और संगीत कला से जुड़े सभी जगहों को खोलने की अनुमति होगी. हालांकि इसमें 50 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते हैं. वहीं कोरोना को लेकर जारी प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा.

रायपुर में लॉकडाउन खत्म– छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से लॉकडाउन आज से खत्म हो गया. रायपुर में अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. राज्य के कैबिनेट मंत्री रवींद्र चौबे की अध्यक्षता में रायपुर जिला प्रशासन की बैठक हुई, जिसमें थह फैसला लिया गया है.

रामलीला का होगा आयोजन?– अनलॉक 5.0 में जिसके लिए सबसे अधिक इंतजार है, वो यह कि इस बार रामलीला का क्या होगा? माना जा रहा है कि केंद्र सरकार दशहरा में रामलीला आयोजन को लेकर भी एसओपी जारी कर सकती है. रामलीला आयोजन के साथ दुर्गापूजा को लेकर भी गाइडलाइंस जारी हो सकता है.

पर्यटन विभाग पर भी नजर– वहीं अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन में पर्यटन को खोलने को लेकर भी आदेश जारी किया जा सकता है. इसके अलावा, शॉपिंग और सामानों की खरीद बिक्री में भी सरकार की ओर से छुट जारी की जा सकती है.

61 लाख के पार- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 70,589 नए मामले सामने आए और 776 मौतें हुईं. देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 61,45,292 है जिसमें 9,47,576 सक्रिय मामले, 51,01,398 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 96,318 मौतें शामिल हैं.

Also Read: Corona Impact: कोरोनाकाल में बिहार के पर्यटन उद्योग को अब तक 10 हजार करोड़ का नुकसान, इंडस्ट्री से जुड़े लोग प्रभावित…

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Exit mobile version