नयी दिल्ली : आज देश में अनलॉक 5 की गाइडलाइन के तहत कई जगहों पर प्रमुख मंदिर खुले. इसी क्रम में आज दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर और गुजरात के अहमदाबाद में स्थित श्री स्वामी नारायण मंदिर भी खुला. मंदिर खुलने के बाद भक्त पूजा के लिए पहुंचें हालांकि मंदिर खुलने को लेकर जो गाइडलाइन जारी की गयी है उसके कारण बहुत भीड़ नजर नहीं आयी.
अहमदाबाद के श्री स्वामी नारायण मंदिर में तीन हजार किलो सेब से मंदिर में सजावट की गयी है और उसे भोग में भी इस्तेमाल किया गया है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि पूजा के बाद सेब को कोविड 19 के मरीजों और हेल्थकेयर वर्कर्स में बांट दिया जायेगा. मंदिर में पहुंचे लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूजा की और मास्क पहनकर ही मंदिर आये थे, इसलिए मंदिर में बहुत भीड़ नहीं दिखी.
वहीं नवरात्रि को लेकर भी मंदिरों में तैयारी शुरू हो गयी है. दिल्ली के झंडेवालान मंदिर के ट्रस्टी ने बताया कि मंदिरों में थर्मल स्क्रीनिंग और सेनेटाइजेशन के बाद ही प्रवेश मिलेगा. भंडारा का वितरण बंद बरतनों में होगा. बिना मास्क के किसी को भी मंदिरों में प्रवेश नहीं मिलेगा साथ ही दस साल के कम के बच्चों और 60 साल से ज्यादा के वृद्ध को भी मंदिरों में प्रवेश नहीं मिलेगा.
Gujarat: Around 3000 kgs of apple put at display at Shree Swaminarayan Mandir in Ahmedabad; the temple has been re-opened for devotees from today.
A priest says, "After puja, the apples will be distributed among #COVID19 patients and healthcare staff." pic.twitter.com/6QmhkNLjsl
— ANI (@ANI) October 13, 2020
वहीं महाराष्ट्र से यह खबर आ रही है कि वहां भाजपा मंदिरों को खोलने के लिए प्रदर्शन कर रही है. महाराष्ट्र के विभिन्न मंदिरों के सामने भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके कारण भाजपा नेताओं को हिरासत में भी लिया गया है. साई मंदिर के सामने भी मंदिर खोलने को लेकर प्रदर्शन हुआ.