11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Unlock Delhi : दिल्ली में खुल गये जिम, योग केंद्र और बैंक्वेट हॉल, जानें किन चीजों को अब भी रखा गया है बंद

Unlock Delhi : देश की राजधानी दिल्ली में अनलॉक -5 के तहत सोमवार यानी आज से कंटेनमेंट जोन से बाहर आधी क्षमता के साथ जिम, फिटनेस सेंटर और योग केंद्र खोलने की इजाजत केजरीवाल सरकार ने दे दी है. हालांकि महामारी की तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की गई है जिसके मद्देनजर अधिकतर योग संस्थानों ने अभी ऑनलाइन कक्षाएं ही जारी रखने का निर्णय किया है.

Unlock Delhi : देश की राजधानी दिल्ली में अनलॉक -5 के तहत सोमवार यानी आज से कंटेनमेंट जोन से बाहर आधी क्षमता के साथ जिम, फिटनेस सेंटर और योग केंद्र खोलने की इजाजत केजरीवाल सरकार ने दे दी है. हालांकि महामारी की तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की गई है जिसके मद्देनजर अधिकतर योग संस्थानों ने अभी ऑनलाइन कक्षाएं ही जारी रखने का निर्णय किया है.

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने शहर में कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए चरणबद्ध तरीके से अनलॉक प्रक्रिया के अनुसार प्रतिबंधों में ढील देने का काम किया है जिसके तहत बैंक्वेट हॉल, शादी के हॉल और होटल अधिकतम 50 लोगों की उपस्थित के साथ आयोजन कर सकेंगे. इसके साथ ही जिम और योग केंद्रों को भी 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति प्रदान की गई है.

शनिवार देर रात जारी किए गए आदेशों में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि कोर्ट या घर पर होने वाली शादियों में 20 से ज्यादा लोगों को उपस्थित होने की अनुमति नहीं है. आदेश में कहा गया है कि बैंक्वेट हॉल, शादी के हॉल और होटल में शादियां होने पर 50 से अधिक लोगों के उपस्थित होने की अनुमति नहीं मिलेगी. यही नहीं कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन करना जरूरी होगा.

आदेश पर गौर करें तो, जिम और योग केंद्रों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है. प्रतिबंधों में दी गई ढील सोमवार सुबह पांच बजे से लागू हो चुकी है.

ये अब भी बंद रहेंगे

-सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान अभी भी बंद हैं. हालांकि अनलॉइन पढ़ाई जारी रहेगी.

-सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक-धार्मिक आयोजन अब भी बंद.

-स्विमिंग पूल बंद रहेंगी.

-राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय इवेंट में शामिल होने वाले खिलाडिय़ों को छूट देने का काम किया गया है.

-स्टेडियम, स्पोट्स कॉम्प्लेक्स आम लोगों के लिए बंद रखा गया है. खिलाडिय़ों को छूटदी गई है.

-इंटरटेनमेंट पार्क बंद रहेगा.

-सिनेमा हॉल, थियेटर, ऑडिटोरियम बंद रहेंगे.

Also Read: Jammu Kashmir News : घर में घुसकर आतंकियों ने SPO फैयाज अहमद और पत्नी पर कर दी अंधाधुंध फायरिंग, दोनों ने तोड़ा दम, बेटी घायल
यहां दी गई छूट

-पार्को को खोल दिया जाएगा. यहां योग करने की इजाजत भी होगी.

-बैक्वेट हॉल, शादी-समारोह स्थल, होटल खुले नजर आएंगे.

-फिटनेस सेंटर, जिम, योगा इंस्टीट्यूट खुल गये हैं.

-बार खुलेंगे… 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ दोपहर 12 से रात 10 बजे तक.

-धार्मिक स्थल खुलेंगे, श्रद्धालुओं के जाने की इजाजत अब भी नहीं दी गई है.

-रेस्तरां 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ रात 10 बजे तक खुला नजर आएगा.

-शादी-समारोह में अधिकतम 50 लोगों को शामिल होने की इजाजत दी गई है.

-अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग ही अनलॉक-5 में भी शामिल हो सकेंगे.

-दिल्ली मेट्रो 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलती नजर आएगी.

-ऑटो-कैब, बैट्री रिक्शा, फटफट सेवा में अधिकतम 2 यात्री को ही बैठने की इजाजत दी गई है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें