Coronavirus in India Update: राजस्थान सरकार ने पाबंदियों में दी ढील, लेकिन वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा

Coronavirus in India Live Update: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले अब तेजी से कम हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के एक लाख नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,89,09,975 हो गयी है. जबकि 2427 नयी मौत के साथ देश में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 3,49,186 हो गयी है. वहीं दक्षिण भारत के मुकाबले उत्तर भारत में तेजी से संक्रमण कम हो रहा है. इधर दिल्ली में आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हो रही है. आज से दिल्ली में दुकान और ऑफिस खुलने लगे हैं. कुछ शर्तों के साथ मेट्रो सेवाएं भी शुरु हो गयी है. मुंबई में भी आज से बस सेवाएं शुरू हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2021 10:11 PM
an image

मुख्य बातें

Coronavirus in India Live Update: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले अब तेजी से कम हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के एक लाख नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,89,09,975 हो गयी है. जबकि 2427 नयी मौत के साथ देश में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 3,49,186 हो गयी है. वहीं दक्षिण भारत के मुकाबले उत्तर भारत में तेजी से संक्रमण कम हो रहा है. इधर दिल्ली में आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हो रही है. आज से दिल्ली में दुकान और ऑफिस खुलने लगे हैं. कुछ शर्तों के साथ मेट्रो सेवाएं भी शुरु हो गयी है. मुंबई में भी आज से बस सेवाएं शुरू हो गयी है.

लाइव अपडेट

राजस्थान सरकार ने पाबंदियों में दी ढील, लेकिन वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा

राजस्थान सरकार ने पाबंदियों में दी ढील, लेकिन वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा. इस सबंध में गाइडलाइन जारी कर दिया गया है.

सेंट्रलाइज वैक्सीनेशन प्रोग्राम को डॉ त्रेहन ने बताया लाभकारी

डॉ त्रेहन ने कहा कि वैक्सीनेशन की पूरी जिम्मेदारी केंद्र द्वारा उठाये जाने से वैक्सीनेशन में तेजी आयेगी और फ्री वैक्सीन दिया जाना भी एक अच्छा निर्णय है.

विपक्ष ने फ्री वैक्सीनेशन की घोषणा का किया स्वागत

प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद विपक्ष ने उनके फ्री वैक्सीन प्रोग्राम की सराहना की है और कहा कि अंतत: सरकार ने सही निर्णय लिया, देर आये दुरुस्त आये.

नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की घोषणाओं को सही ठहराया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की घोषणाओं को सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि फ्री वैक्सीन और गरीबों के लिए मुफ्त अनाज की घोषणा से कोरोना से जंग लड़ने में आसानी होगी.

महाराष्ट्र में फेजवाइज अनलॉक शुरू, नागपुर में खुली दुकानें

महाराष्ट्र में फेजवाइज अनलॉक शुरू हो गया है. इसी क्रम में आज नागपुर में दुकानें खुलीं.

पुडुचेरी की सरकार ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द की

पुडुचेरी की सरकार ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है. यह फैसला कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया गया है.

यूपी में महिलाओं को वैक्सीन देने के लिए शुरू हुआ पिंक बूथ

उत्तर प्रदेश में महिलाओं को वैक्सीन देने के लिए अलग से पिंक बूथ बनाया गया है, जहां सिर्फ महिलाओं को वैक्सीन दिया जायेगा. इसकी शुरुआत आज से हुई.

दिल्ली उच्च न्यायालय ने जारी किया नोटिस

दिल्ली उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने दिल्ली सरकार के एकल-न्यायाधीश के आदेश को चुनौती देने वाली अपीलों के एक बैच पर नोटिस जारी किया है, जिसमें निजी गैर-मान्यता प्राप्त स्कूलों को शहर में तालाबंदी के बाद की अवधि के लिए छात्रों से वार्षिक और विकास शुल्क लेने की अनुमति दी गई थी.

तमिलनाडु में कुछ छूट के साथ 14 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

तमिलनाडु ने कुछ ढील के साथ COVID लॉकडाउन को 14 जून तक बढ़ा दिया गया है. छूट मिलने के बाद अब सब्जियां और फल, किराना, मांस और मछली, सड़क किनारे की दुकानें, फूलों की दुकानें बेचने वाली स्टैंडअलोन दुकानें सुबह 6 से शाम 5 बजे के बीच काम कर सकती हैं. हालांकि जिन जिलों में संक्रमण के मामले अधिक हैं उन्हें छूट नहीं मिली है.

दिल्ली में शुरु हुआ अनलॉक, लौटने लगे प्रवासी मजदूर

दिल्ली में आज से अनलॉकिंग की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही प्रवासी श्रमिक दिल्ली लौट रहे हैं. आनंद विहार स्टेशन के बाहर काफी संख्या में प्रवासी मजदूर दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली के आईएसबीटी आंनद विहार में ड्राइवर के तौर पर काम करने वाले अर्जुन ने बताया कि पहले लॉकडाउन में रोजाना 200-300 रुपये कमाते थे पर अब उम्मीद हैं की कमाई बढ़ेगी. साथ ही कहा है कि अभी भी लगभग 10 फीसदी लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं.

चाइल्ड होम्स में कोरोना संक्रमण से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट में शुरु हुई सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में देश भर के बाल संरक्षण घरों में कोरोना वायरस के संक्रमण से जुड़े मामले और अनाथ बच्चों के पुनर्वास के मुद्दे पर भी सुनवाई शुरू हो गयी है.

वाराणसी में लॉकडाउन में दी गयी ढील

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी लॉकडाउन में ढील गयी है. एएनआई के मुताबिक एक चाय विक्रेता ने बताया कि आज 40-दिन बाद उसने अपनी दुकान खोली है. पर मात्र 10-15 फीसदी ही ग्राहक दुकान में आ रहे हैं. वहीं एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि बहुत दिनों बाद बाहर निकल कर जलेबी और कचोरी खाने का मौका मिला है. हम कोरोना के नियमों का पालन कर रहे हैं.

लाइन लगाकर बस में का इंतजार कर रहे लोग

मुंबई में आज से बस सेवाएं शुरु हो गयी है. बस डिपों में लोग लाइन लगकर बस में बैठने के लिए खड़े हैं. देखें प्रतिक्षा नगर की तस्वीर जहां पर बेस्ट बसों सा इंतजार करते लोग.

नये मामलों में जारी है गिरावट, 24 घंटे में मिले एक लाख संक्रमित 

भारत में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में गिरावट का दौर जारी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,00,636 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,89,09,975 हो गयी है. जबकि 2,427 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,49,186 हो गई है. देश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 14,01,609 हो गयी है.

लॉकडाउन के बाद आज से मुंबई में शुरु हुआ बसों का संचालन

कोरोना संकट के बाद फिर से मुंबई में जिंदगी पटरी पर लौट रही है. आज से मुंबई में बेस्ट(BEST) बसों का संचालन शुरु हो गया. मुंबई में धीरे धीरे पांच चरणों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरु की जाएगी. बस में यात्रियों की संख्या निर्धारित रहेंगी साथ ही सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

हल्के और बिना लक्षण वाले कोरोना के मामलों में किसी दवा की जरूरत नहीं! जानें DGHS की नयी गाइडलाइंस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने कोविड-19 उपचार दिशा-निर्देशों में बदलाव किया है और एसिम्पोमेटिक और हल्के मामलों वाले केस में इलाज के के लिए एंटीपीयरेटिक (बुखार) और एंटीट्यूसिव (सर्दी) को छोड़कर सभी दवाओं को हटा दिया है.

उत्तर प्रदेश में आज से शुरू होगा महिला स्पेशल वैक्सीनेशन बूथ

उत्तर प्रदेश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पहले कोरोना वैक्सीनेशन पर पूरा जो दिया जा रहा है. इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने महिला स्पेशल वैक्सीननेशन बूथ बनाने का आदेश दिया है जो आज से शुरु हो जाएगा. प्रदेश के सभी जिलों में इस तरह के बूथ बनाये जाएंगे.

मई के आखिरी सप्ताह में बेंगलुरु में हुई कोरोना से सर्वाधिक मौत

मई के आखिरी सप्ताह में बेंगलुरु में कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक मौत दर्ज की गयी है. इस दौरान यहां का (CFR) कोरोना से मौत की दर सबसे अधिक 7 फीसदी रही. जो इस साल के देश में सबसे अधिक आंकड़ा है. 22 मई से 28 मई के बीच बेंगलुरु में 1.3 लाख संक्रमण के नये मामले सामने आये, जबकि इस दौरान 2037 लोगों की मौत हुई. हालांकि 4 जून के बाद से मामलों में गिरावट आयी है. अब यहां पर पॉजिटिविटी दर 6 फीसदी है. जबकि उससे पहले के सप्ताह में यह 12 फीसदी थी

दिल्ली में आज से खुलने लगेंगे ऑफिस और दुकानें

दिल्ली में आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आज से सरकारी और निजी दफ्तरों में कर्मचारियों की उपस्थिति हालांकि कम होगी. ऑड इवेन के फार्मुले पर मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सुबह 10 से आठ बजे तक खुलेंगे. मेट्रो सेवाएं आज से कुछ शर्तों से साथ शुरु हो जाएगी. हालांकि जिम स्पा, वाटर पार्क, एंटरटेनमेंट पार्क पब्लिक गार्डेन, रेस्त्रां आदि नहीं खुलेंगे.

Exit mobile version