उन्नाव मामला : असोहा में आज होगा दोनों दलित किशोरियों का अंतिम संस्कार, पुलिस और स्थानीय प्रशासन तैनात
minor girls found dead, unnao case today, unnao case latest news : उन्नाव : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के असोहा प्रखंड में संदिग्ध परिस्थितियों में दो किशोरियों की हुई मौत के बाद आज अंतिम संस्कार किया जायेगा. अंतिम संस्कार को लेकर पुलिस और स्थानीय प्रशासन को तैनात कर दिया गया है.
उन्नाव : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के असोहा प्रखंड में संदिग्ध परिस्थितियों में दो किशोरियों की हुई मौत के बाद आज अंतिम संस्कार किया जायेगा. अंतिम संस्कार को लेकर पुलिस और स्थानीय प्रशासन को तैनात कर दिया गया है.
Unnao case: Last rites of two girls to be held in Asoha today; police and local administration deployed pic.twitter.com/o4Yvk8GYpX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 19, 2021
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के असोहा प्रखंड के बबुरहा गांव में घास काटने गयी तीन दलित किशोरियों संदिग्ध अवस्था में मिली थीं. उन्हें इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो किशोरियों को मृत घोषित कर दिया. जबकि, तीसरी किशोरी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्नाव रेफर कर दिया गया था, जहां से कानपुर भेज दिया गया.
संदिग्ध परिस्थिति में किशोरियों की मौत को लेकर उन्नाव पुलिस ने गुरुवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. इधर, राज्य मानवाधिकार आयोग ने मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए उन्नाव के एसपी से रिपोर्ट मांगी है. पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. ना ही किशोरियों के शरीर पर चोट के निशान हैं.
डीआईजी लक्ष्मी सिंह के मुताबिक पीड़ित परिवार ने बेटियों की हत्या करने आरोप तो लगाया है, किंतु किसी का नाम नहीं लिया हैं. इस कारण अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मालूम हो कि तीन चिकित्सकों के पैनल ने दलित लड़कियों का पोस्टमार्टम किया था. लेकिन, मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
हालांकि, किशोरियों के शव का विसरा सुरक्षित रख लिया गया है. फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है. वहीं, तीसरी किशोरी का कानपुर में इलाज चल रहा है. वहां के चिकित्सक ने जहर दिये जाने की आशंका जतायी है. जिलाधिकारी रवींद्र कुमार के मुताबिक, घायल किशोरी का इलाज मुख्यमंत्री राहत कोष से कराया जायेगा.