नवाज शरीफ के लौटने के बाद अपने रंग में लौटा पाकिस्तान, बिना उकसावे की गोलीबारी, मिला मुंहतोड़ जवाब

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी पर सेना के जवानों ने गुरुवार को घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम करते हुए पांच अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया. इधर, अरनिया में पाकिस्तान की ओर से अकारण गोलीबारी के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.

By Amitabh Kumar | October 27, 2023 9:43 AM

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पाकिस्तान लौटने के बाद भारत को पड़ोसी मुल्क फिर अपना रंग दिखाने लगा है. दरअसल, जम्मू सीमा पर आर.एस. पुरा सेक्टर के अरनिया में पाकिस्तान की ओर से अकारण गोलीबारी के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. सीमावर्ती गांव में मोर्टार शेल बरामद किए गये हैं. एक स्थानीय ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से रात 8:30 बजे गोलाबारी शुरू हुई थी. अब तक तीन मोर्टार शेल मिले हैं. घर को काफी नुकसान हुआ है. अरनिया में एक अन्य स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि रात 8 बजे के बाद बहुत ज्यादा गोलीबारी हुई…सभी लोग अपने घरों में बंद हैं. ऐसी घटना 2-3 साल बाद हुई है. पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से बिना उकसावे के की गई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान मामूली रूप से घायल हो गया है. उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है.

घुसपैठ की कोशिश नाकाम

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी पर सेना के जवानों ने गुरुवार को घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम करते हुए पांच अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया. अधिकारियों ने बताया कि माछिल सेक्टर में मुठभेड़ स्थल से एके शृंखला की पांच राइफल, बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किये गये हैं. मारे गये सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं. इधर, गुरुवार की देर रात पाकिस्तान रेंजर्स ने जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित भारतीय चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी की.


Also Read: नवाज शरीफ पाकिस्तान लौटे, जानें पूर्व प्रधानमंत्री की वतन वापसी का पूरा घटनाक्रम

पाकिस्तान रेंजर्स की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब

एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय जवानों ने पाकिस्तान रेंजर्स की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया. न्यूज एजेंसी ‘भाषा’ के अनुसार, गोलीबारी में बीएसएफ के कुछ जवान घायल हुए हैं, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version