Loading election data...

UP By Election 2024: क्या टूट जाएगा कांग्रेस और सपा का गठबंधन? सवाल पर क्या बोले अखिलेश यादव

UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के पहले सपा और कांग्रेस के बीच रिश्तों में खटास की खबरें आ रहीं हैं. जानें अखिलेश यादव ने क्या कहा

By Amitabh Kumar | October 12, 2024 2:36 PM
an image

UP By Election 2024: लोकसभा चुनावों में जोरदार कामयाबी के बाद और हरियाणा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) की एकजुटता के लिहाज से लिटमस टेस्ट साबित होने वाले हैं. इस 10 सीटों में से छह पर समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने उम्मीदवार दो दिन पहले उतार भी दिए हैं. इसको लेकर खबर है कि बिना कांग्रेस से बातचीत किए अखिलेश यादव की पार्टी ने यह निर्णय लिया. दोनों पार्टियों में खटास की खबर भी आने लगी.

इस बीच अखिलेश यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी और विपक्ष के ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की सहयोगी कांग्रेस का गठबंधन बरकरार रहेगा. सपा और कांग्रेस के गठबंधन के बरकरार रहने को लेकर उठ रही आशंकाओं के बीच अखिलेश का यह बयान महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

कांग्रेस के साथ गठबंधन पर क्या बोले अखिलेश यादव?

जब पत्रकारों ने इटावा के सैफई में अखिलेश यादव से कांग्रेस से गठबंधन जारी रहने की संभावनाओं पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जहां तक इंडिया गठबंधन का सवाल है तो मैं कहना चाहूंगा कि सपा और कांग्रेस का गठबंधन रहेगा. यहां चर्चा कर दें कि सपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पराजय के एक दिन बाद बुधवार को उपचुनाव वाली 10 में से छह सीटों फूलपुर, मझवां, करहल, कटेहरी, मिल्कीपुर और सीसामऊ पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये.

Read Also : Akhilesh Yadav : नीतीश कुमार एनडीए से समर्थन वापस लें, जानें अखिलेश यादव ने क्यों की ये मांग

कांग्रेस उनमें से फूलपुर और मझवां सीटों पर दावेदारी कर रही थी. ऐसे में सपा और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगायी जा रही थीं. सपा और कांग्रेस ने ‘इंडिया’ के तहत पिछला लोकसभा चुनाव लड़ा था जिसमें बेहतर प्रदर्शन करते हुए सपा ने उत्तर प्रदेश में 37 और कांग्रेस ने छह सीटों पर जीत हासिल की थी.

लोकसभा चुनाव 2024 में किस पार्टी को कितनी सीट मिली?

इस साल हुए लोकसभा चुनावों में (Lok Sabha Election 2024), विपक्ष के इंडिया गठबंधन के सहयोगियों सपा ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश की 37 सीटें जीती थीं, वहीं कांग्रेस को 6 सीटें मिली थीं. सत्तारूढ़ बीजेपी ने 33 सीटें जीती थीं, जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) और अपना दल (सोनेलाल) को क्रमशः दो और एक सीट मिली थी. आजाद समाज पार्टी ने एक सीट जीती थी.

Exit mobile version