UP By Elections 2024 : आ गई सीएम योगी की परीक्षा की घड़ी, 10 सीटों पर अखिलेश यादव की है खास नजर

UP By Elections 2024 : यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रहे हैं. यह चुनाव सीएम योगी के लिए खास है.

By Amitabh Kumar | October 15, 2024 10:49 AM
an image

UP By Elections 2024 : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की परीक्षा की घड़ी फिर आ चुकी है. यूपी में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान आज हो सकता है. निर्वाचन आयोग आज यानी मंगलवार को साढ़े तीन बजे (3: 30 PM) महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों के अलावा उपचुनाव की घोषणा कर सकता है. प्रदेश की दस विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसको लेकर सपा पूरी तरह से तैयार है. जहां कुछ दिन पहले उसने दस में से 6 सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. वहीं बीजेपी ने 9 सीटों को अपने पास रखा है और एक सीट रालोद को दी है. बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं लेकिन नामों का खुलासा नहीं किया है.

UP By Polls 2024 : यूपी की किन सीटों पर होना है उपचुनाव

  1. करहल विधानसभा सीट सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कन्नौज से सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई.
  2. कटेहरी सीट सपा के लालजी वर्मा के अंबेडकर नगर लोकसभा सीट से लोकसभा में चुने जाने के कारण खाली हुई.
  3. अयोध्या से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद मिल्कीपुर से सपा विधायक अवधेश प्रसाद के इस्तीफे के कारण यह सीट रिक्त हुई.
  4. संभल लोकसभा सीट के लिए चुने जाने के बाद सपा नेता जिया उर रहमान बर्क की मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट खाली हो गई है.
  5. बिजनौर से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद राष्ट्रीय लोकदल के चंदन चौहान ने मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से इस्तीफा दिया.
  6. गाजियाबाद विधानसभा सीट बीजेपी के अतुल गर्ग के गाजियाबाद लोकसभा सीट से चुने जाने के बाद खाली हुई.
  7. बीजेपी के विनोद कुमार बिंद ने भदोही से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया.
  8. बीजेपी नेता अनूप सिंह उर्फ अनूप प्रधान बाल्मीकि ने हाथरस लोकसभा सीट से चुने जाने के बाद अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट से इस्तीफा दिया है.
  9. बीजेपी के प्रवीण पटेल ने फूलपुर लोकसभा सीट से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है.
  10. सीसामऊ सीट पर सपा विधायक इरफान सोलंकी को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराये जाने के चलते उनकी सदस्यता रद्द किये जाने के कारण उपचुनाव हो रहे हैं.

Read Also : UP By Election 2024: क्या टूट जाएगा कांग्रेस और सपा का गठबंधन? सवाल पर क्या बोले अखिलेश यादव

Lok Sabha Election 2024 Result : लोकसभा चुनाव 2024 में किस पार्टी को कितनी सीट मिली?

इस साल हुए लोकसभा चुनावों में विपक्ष के इंडिया गठबंधन के सहयोगियों सपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश की 37 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस को 6 सीटें मिली थीं. सत्तारूढ़ बीजेपी के खाते में केवल 33 सीटें आईं थीं, जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) और अपना दल (सोनेलाल) को क्रमशः दो और एक सीट मिली थी. आजाद समाज पार्टी ने एक सीट जीती थी.

Exit mobile version