UP Bypolls 2024: सपा विधायक का बड़ा दावा, यूपी उपचुनाव के बाद CM योगी का हटना तय 

UP Bypolls 2024: सपा विधायक हाजी रफीक अंसारी ने भाजपा पर चुनाव की तारीख बदलने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के इशारे पर यूपी उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर से बढ़ाकर 20 नवंबर कर दी गई है.

By Aman Kumar Pandey | November 6, 2024 10:17 AM

UP Bypolls 2024: उत्तर प्रदेश उपचुनाव के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की कुर्सी जाना तय है- यह दावा समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के विधायक हाजी रफीक अंसारी ने किया है. सपा विधायक के इस बयान से प्रदेश में चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया है. मेरठ की शहर विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार विधायक बने हाजी रफीक अंसारी ने भारतीय जनता पार्टी पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि चाहे भाजपा चुनाव जीते या हारे, सीएम योगी का हटना तय है.

इसे भी पढ़ें: ट्रंप और हैरिस ने कई राज्यों में जीत हासिल की, अहम राज्यों के चुनावी नतीजों का इंतजार

सपा विधायक हाजी रफीक अंसारी ने भाजपा पर चुनाव की तारीख बदलने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के इशारे पर यूपी उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर से बढ़ाकर 20 नवंबर कर दी गई है. अंसारी के अनुसार, ऐसा इसलिए हुआ ताकि भाजपा के बड़े नेता उन इलाकों में पहुंच सकें और प्रचार कर सकें, पर इसका कोई असर नहीं होगा.

मुजफ्फरनगर दंगों पर टिप्पणी करते हुए सपा विधायक अंसारी ने कहा कि इन दंगों के पीछे भाजपा का हाथ था, न कि समाजवादी पार्टी का. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस बार भी सपा गठबंधन ही मीरापुर उपचुनाव जीतेगा. मुस्लिम वोटों के विभाजन पर भी अंसारी ने भरोसा जताया कि न तो वोट बंटेंगे और न ही गठबंधन कमजोर होगा. सपा विधायक ने दावा किया कि अखिलेश यादव हिंदू हैं और पीडीए गठबंधन मजबूत है. उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि उन्होंने काम किया होता, तो इतनी ताकत लगाने की जरूरत नहीं होती.

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने शुरू, ट्रंप आगे 

Next Article

Exit mobile version