13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में कैबिनेट विस्तार पर होगा फैसला, नये चेहरों को मिलेगा मौका ?

यूपी सरकार जल्द ही कैबिनेट विस्तार पर फैसला ले रही है. खबर है कि कैबिनेट का विस्तार 4 फरवरी को हो सकता है. यह विस्तार इसलिए भी जरूरी माना जा रहा है कि क्योंकि हाल में ही हुए विधान परिषद के चुनाव में भाजपा को कई नये चेहरे मिले हैं. खबर है कि इनमें से कुछ अहम चेहरों को कैबिनेट में जगह दी जा सकती है.

यूपी सरकार जल्द ही कैबिनेट विस्तार पर फैसला ले रही है. खबर है कि कैबिनेट का विस्तार 4 फरवरी को हो सकता है. यह विस्तार इसलिए भी जरूरी माना जा रहा है कि क्योंकि हाल में ही हुए विधान परिषद के चुनाव में भाजपा को कई नये चेहरे मिले हैं. खबर है कि इनमें से कुछ अहम चेहरों को कैबिनेट में जगह दी जा सकती है.

Also Read: Kisan Andolan News : बुराड़ी में पुलिसकर्मी पर हमला करने के आरोप में नौ किसान गिरफ्तार

साल 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है. विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर यह कैबिनेट विस्तार किया जायेगा. भारतीय जनता पार्टी की कोशिश है कि पार्टी के वैसे नेताओं को भी शामिल किया जा सके जो चुनाव के वक्त अहम भूमिका निभायेंगे. पार्टी अगले साल फरवरी मार्च में होने वाले विस चुनाव को भी ध्यान में रख रही है. यूपी में पंचायत चुनाव भी होने है इसे भी ध्यान में रखा जा रहा है.

यूपी में कैबिनेट विस्तार को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक पहले ही हो चुकी है, हाल में ही पार्टी अध्यक्ष जे.पी नड्डा जब यूपी दौरे पर थे तब भी कैबिनेट विस्तार पर चर्चा हुई थी.

Also Read: Coronavirus Latest Update : कम हो रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले, देश में इलाजरत मरीजों की संख्या 1.71 लाख

ध्यान रहे कि योगी सरकार के कैबिनेट में अहम व्यक्ति रहे चेतन चौहान की कोरोना की वजह से मौत हो गयी. मंत्री कमला रानी का भी निधन हो गया. इसके बाद कैबिनेट में जो जगह रिक्त हैं. इन दो जगहों के साथ – साथ कई और नये चेहरों को मौका दिया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें